विज्ञापन
This Article is From Aug 27, 2013

संतुष्ट व्यक्ति के रूप में छोड़ रहा हूं राष्ट्रपति पद : जरदारी

संतुष्ट व्यक्ति के रूप में छोड़ रहा हूं राष्ट्रपति पद : जरदारी
फाइल फोटो
इस्लामाबाद: पाकिस्तान के निवर्तमान राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने कहा है कि वह देश में पहली बार लोकतांत्रिक रूप से सत्ता हस्तांतरण देखने और राष्ट्रपति पद की शक्तियां संसद को सौंपे जाने के बाद एक संतुष्ट व्यक्ति के रूप में पद छोड़ रहे हैं।

जरदारी ने सोमवार रात राष्ट्रपति भवन में पत्रकारों के लिए विदाई भोज आयोजित किया। इस दौरान उन्होंने कहा, लोकतांत्रिक रूप से सत्ता के हस्तांतरण का मतलब लोकतंत्र को मजबूत करना है और मुझे यकीन है कि पाकिस्तान आखिरकार विजयी होगा। उन्होंने कहा, मुझे कोई अफसोस नहीं है। मैं सम्मान और गरिमा के साथ राष्ट्रपति पद छोड़ रहा हूं। जरदारी (58) पांच साल का कार्यकाल पूरा करने के बाद 8 सितंबर को पद छोड़ देंगे।

जरदारी की जगह पीएमएल..एन नेता मामून हुसैन लेंगे जो तीस जुलाई को राष्ट्रपति चुनाव में विजयी हुए थे। राष्ट्रपति ने कहा कि पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) आतंकवाद संबंधी और आर्थिक चुनौतियों से निपटने के लिए पीएमएल..एन सरकार को पूरा समर्थन देगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आसिफ अली जरदारी, पाकिस्तान, पाकिस्तानी राष्ट्रपति, Asif Ali Zardari, Pakistan