इस्लामाबाद:
पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय, खासकर अमेरिका से अपील की है कि वह उनके देश के विकास एवं स्थिरता के लिए योजना बनाए, जो आतंकवाद के कारण बुरी तरह प्रभावित हुआ है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, जरदारी ने गुरुवार को अमेरिका के विदेशमंत्री जॉन केरी से ये बातें कही। केरी इन दिनों पाकिस्तान यात्रा पर हैं।
राष्ट्रपति के प्रवक्ता के मुताबिक, जरदारी ने कहा, पाकिस्तान के लोग आतंकवाद के खिलाफ जारी संघर्ष में बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। इसलिए अंतरराष्ट्रीय समुदाय की जिम्मेदारी बनती है कि वह आर्थिक सहायता, ऊर्जा विकास तथा व्यापक बाजार सुलभता के जरिये हमारे लोगों को शांति प्रदान करें।
केरी के साथ बातचीत में पाकिस्तान-अमेरिका के संबंध, अफगानिस्तान में सुलह प्रक्रिया, ड्रोन हमले तथा अन्य वैश्विक एवं क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा की गई। जरदारी ने एक बार फिर कहा कि ड्रोन हमले पाकिस्तान की संप्रभुता एवं भूभागीय अखंडता का उल्लंघन है।
ड्रोन हमले रोकने की अपील करते हुए उन्होंने कहा कि इनका प्रतिकूल असर होगा और पाकिस्तान में अमेरिका विरोधी भावना को बल मिलेगा।
केरी ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और सेना प्रमुख जनरल अशफाक परवेज कयानी से भी मुलाकात की तथा द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा की। उन्होंने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा की ओर से अमेरिका दौरे का न्योता दिया। शरीफ ने भी केरी के समक्ष ड्रोन हमलों का मुद्दा उठाया और इसे तुरंत रोकने की आवश्यकता जताई।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, जरदारी ने गुरुवार को अमेरिका के विदेशमंत्री जॉन केरी से ये बातें कही। केरी इन दिनों पाकिस्तान यात्रा पर हैं।
राष्ट्रपति के प्रवक्ता के मुताबिक, जरदारी ने कहा, पाकिस्तान के लोग आतंकवाद के खिलाफ जारी संघर्ष में बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। इसलिए अंतरराष्ट्रीय समुदाय की जिम्मेदारी बनती है कि वह आर्थिक सहायता, ऊर्जा विकास तथा व्यापक बाजार सुलभता के जरिये हमारे लोगों को शांति प्रदान करें।
केरी के साथ बातचीत में पाकिस्तान-अमेरिका के संबंध, अफगानिस्तान में सुलह प्रक्रिया, ड्रोन हमले तथा अन्य वैश्विक एवं क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा की गई। जरदारी ने एक बार फिर कहा कि ड्रोन हमले पाकिस्तान की संप्रभुता एवं भूभागीय अखंडता का उल्लंघन है।
ड्रोन हमले रोकने की अपील करते हुए उन्होंने कहा कि इनका प्रतिकूल असर होगा और पाकिस्तान में अमेरिका विरोधी भावना को बल मिलेगा।
केरी ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और सेना प्रमुख जनरल अशफाक परवेज कयानी से भी मुलाकात की तथा द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा की। उन्होंने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा की ओर से अमेरिका दौरे का न्योता दिया। शरीफ ने भी केरी के समक्ष ड्रोन हमलों का मुद्दा उठाया और इसे तुरंत रोकने की आवश्यकता जताई।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं