अगर आपका फोन पानी में गिर जाए तो क्या होता है? मिनटों में हज़ारों का फटका लग जाता है. अगर ये फोन आईफोन (iPhone) हो तो 10 लगे या 20 हज़ार, इसका कोई हिसाब नहीं. लेकिन एक यूट्यूबर (YouTuber) को नदी में एक आईफोन पड़ा हुआ मिला और कलाम की बात यह कि ये मोबाइल बिल्कुल चालू हालत में था. ये फोन लगभग एक साल से भी ज्यादा समय से इस नदी में पड़ा हुआ था.
यूएस के यूट्यूबर माइकल बेनेट (Michael Bennet) नगेटनॉगिंग (Nuggetnoggin) नाम का एक चैनल चलाते हैं. इससे पहले भी माइकल ने पानी के भीतर कई कीमती चीज़े ढूंढी हैं. लेकिन यूएस साउथ कैलिफोर्निया की एडिस्टो नदी में डीप डाइविंग के दौरान मेटल डिडेक्टर की मदद से उन्हें ये आईफोन मिला.
इस वीडियो को माइकल ने कुछ दिनों पहले ही यूट्यूब पर डाला था, जिसे अभी तक दो लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
आप भी देखिए ये हैरान कर देने वाला iPhone वीडियो...
माइकल ने डब्लूडीएएम7 नाम के एक लोकल न्यूज़ चैनल को बताया कि इस फोन के ओनर को ढूंढना मुश्किल था. क्योंकि फोन में पासवर्ड लगा हुआ था, लेकिन हमने सिम दूसरे मोबाइल में लगाई और इस फोन के मालिक को ढूंढ निकाला.
इस आईफोन के मालिक एरिका बेनेट का ये फोन 19 जून 2018 को फैमिली ट्रिक के दौरान उन नदी में गिर गया था. एरिका ने बताया कि वह अपने इस फोन को फिर से पाने पर बहुत खुश हैं.
यह आईफोन पानी से फोन को बचाने वाले एक कवर में था, इस वजह से यह खराब नहीं हुआ.
इससे पहले भी माइकल को कई मोबाइल मिल चुके हैं और उन्हें उनके ओनर तक पहुंचाने में सफलता भी मिली है. इसके अलावा भी उन्हें एप्पल घड़ी, सोने की अंगूठी, कैश, चाकू और जूलरी जैसी चीज़ें मिलती रहती हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं