
लास एंजेलिस:
लास एंजेलिस की अदालत के न्यायाधीश ने कथित इस्लाम विरोधी फिल्म के बारे में अपने एक महत्वपूर्ण आदेश में कहा कि विवादित फिल्म 'द इनोसेंस ऑफ मुस्लिम्स' का वीडियो यूट्यूब पर रह सकता है।
फिल्म की अभिनेत्री सिंडी ली गार्शिया की याचिका पर सुनवाई करते हुए लास एंजेलिस काउंटी सुपिरिअर कोर्ट के न्यायाधीश लुईस लैनविन ने गुरुवार को कहा कि गार्शिया के इस दावे के बावजूद अपना पक्ष सही ढंग से रखने में विफल रहीं कि उन्हें फिल्म को लेकर धोखे में रखा गया।
गार्शिया ने बुधवार को अदालत में दायर अपनी शिकायत में कहा था कि फिल्म के निर्देशक नाकोउला बैसले नाकोउल ने जानबूझकर उनसे फिल्म के उद्देश्य तथा विषय-वस्तु के बारे में छिपाया।
गार्शिया के अनुसार, नाकोउला ने उन्हें बताया था कि फिल्म रोमांचक और प्राचीन मिस्र के लोगों के बारे में है। उन्हें फिल्म में किसी धर्म या यौन सम्बंध की विषय-वस्तु के बारे में जानकारी नहीं दी गई थी। उन्होंने नाकोउला के साथ-साथ इस मामले में गूगल और यूट्यूब को भी पक्ष बनाया था।
फिल्म की अभिनेत्री सिंडी ली गार्शिया की याचिका पर सुनवाई करते हुए लास एंजेलिस काउंटी सुपिरिअर कोर्ट के न्यायाधीश लुईस लैनविन ने गुरुवार को कहा कि गार्शिया के इस दावे के बावजूद अपना पक्ष सही ढंग से रखने में विफल रहीं कि उन्हें फिल्म को लेकर धोखे में रखा गया।
गार्शिया ने बुधवार को अदालत में दायर अपनी शिकायत में कहा था कि फिल्म के निर्देशक नाकोउला बैसले नाकोउल ने जानबूझकर उनसे फिल्म के उद्देश्य तथा विषय-वस्तु के बारे में छिपाया।
गार्शिया के अनुसार, नाकोउला ने उन्हें बताया था कि फिल्म रोमांचक और प्राचीन मिस्र के लोगों के बारे में है। उन्हें फिल्म में किसी धर्म या यौन सम्बंध की विषय-वस्तु के बारे में जानकारी नहीं दी गई थी। उन्होंने नाकोउला के साथ-साथ इस मामले में गूगल और यूट्यूब को भी पक्ष बनाया था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं