विज्ञापन
This Article is From Dec 10, 2019

सना मरीन बनीं दुनिया की सबसे युवा 'प्रधान मंत्री', 34 साल की उम्र में बनाया रिकॉर्ड

इससे पहले सबसे युवा प्रधानमंत्री यूक्रेन के 35 वर्षीय ओलेक्सी होन्चेरुक (Oleksiy HOncharuk) थे.

सना मरीन बनीं दुनिया की सबसे युवा 'प्रधान मंत्री', 34 साल की उम्र में बनाया रिकॉर्ड
दुनिया की सबसे युवा PM
फिनलैंड:

फिनलैंड की सोशल डेमोक्रेट पार्टी (Social Democratic Party) ने प्रधानमंत्री पद के लिए 34 वर्षीय पूर्व परिवहन मंत्री सना मरीन (Sanna Marin) को चुना. इसी के साथ वह दुनिया के इतिहास में सबसे युवा प्रधानमंत्री बन गई हैं. इससे पहले सबसे युवा प्रधानमंत्री यूक्रेन के 35 वर्षीय ओलेक्सी होन्चेरुक (Oleksiy HOncharuk) थे. सना मरीन 10 दिसंबर 2019 को प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगी. इससे पहले वो यूक्रेन की ट्रांसपोर्टेशन मंत्री रह चुकी हैं. 

न्यूजीलैंड की PM जेसिंडा अर्डर्न को मिली चुनौती, 2 मिनट का Video बनाकर दिया ये करारा जवाब

सना मरीन फिनलैंड की सबसे बड़ी 'सोशल डेमोक्रेमिक पार्टी' से हैं. वह फिनलैंड की तीसरी महिला प्रधानमंत्री बनने जा रही हैं. द गार्जियन के मुताबिक सना मरीन की मां एक सिंगल मदर थी, जो कि अब एक सेम-सेक्स रिलेशनशिप में हैं. 

सना ने 8 दिसंबर को चुनाव जीतकर निवर्तमान नेता एंटी रिने का स्थान लिया, जिन्होंने डाक हड़ताल से निपटने को लेकर गठबंधन सहयोगी सेंटर पार्टी का विश्वास खोने के बाद इस्तीफा दे दिया था.

रातों-रात गायब हुआ 23 मीटर लंबा और 56 टन भारी रेलवे ब्रिज, तस्वीर देख लोगों के उड़े होश

सना मरीन अपने परिवार की पहली महिला हैं जो हायर एजुकेशन के लिए यूनिवर्सिटी गई. 

वहीं, तीसरे नंबर पर सबसे युवा प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डर्न हैं, जो 39 साल की उम्र में न्यूज़ीलैंड की प्रधानमंत्री बनीं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com