विज्ञापन
This Article is From Oct 09, 2017

कातालूनिया की आजादी को मान्यता नहीं दी जाएगी : फ्रांस

राष्ट्रीय एकता की रक्षा के लिए पिछले हफ्ते हजारों लोगों के प्रदर्शन करने के बाद कातालूनिया के राष्ट्रपति कार्ल्स पुइगडेमोंत पर पीछे हटने का दबाव बढ़ गया है.

कातालूनिया की आजादी को मान्यता नहीं दी जाएगी : फ्रांस
प्रतीकात्मक चित्र
पेरिस: स्पेन के कातालूनिया क्षेत्र के नेता की विभाजन की घोषणा करने की धमकी देने के साथ फ्रांस के यूरोपीय मामलों की मंत्री ने कहा कि कातालूनिया की आजादी को अंतरराष्ट्रीय मान्यता नहीं मिलेगी. राष्ट्रीय एकता की रक्षा के लिए पिछले हफ्ते हजारों लोगों के प्रदर्शन करने के बाद कातालूनिया के राष्ट्रपति कार्ल्स पुइगडेमोंत पर पीछे हटने का दबाव बढ़ गया है.

नताली लोइजो ने डिजिटल न्यूज चैनल ‘सीन्यूज’ से कहा, 'अगर आजादी की घोषणा होती है तो वह एकतरफा होगी और उसे मान्यता नहीं दी जाएगी.' उन्होंने अपील करते हुए कहा, 'स्पेनिश राजनीति के सभी स्तरों पर बातचीत के जरिये इस संकट का हल करने की जरूरत है.' मंत्री ने साथ ही यूरोपीय संघ की वह चेतावनी भी दोहरायी कि स्वतंत्र कातालूनिया यूरोपीय देशों के संगठन से स्वत: बाहर हो जाएगा और उसे शामिल होने के लिए दोबारा से कोशिश करनी होगी.

उन्होंने कहा, 'हम स्पेन के सहयोगी एवं भागीदार हैं और स्पेन एक बड़ा लोकतंत्र है, इसलिए हम स्पेन के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप नहीं करेंगे.' नताली ने कहा कि फ्रांस की सीमा से लगे कातालूनिया को पहले ही काफी स्वायत्तता मिली हुई है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com