विज्ञापन

World Top 5: रूस ने यूक्रेन पर की मिसाइलों और ड्रोन की बारिश, अजरबैजान का प्लेन क्रैश

World Top 5: विमान कैस्पियन के पश्चिमी तट पर स्थित अज़रबैजान की राजधानी बाकू से दक्षिणी रूस के चेचन्या के ग्रोज़नी शहर के लिए उड़ान भर रहा था.

World Top 5: रूस ने यूक्रेन पर की मिसाइलों और ड्रोन की बारिश, अजरबैजान का प्लेन क्रैश
World Top 5: रूस के हमले से यूक्रेन काफी नाराज है.

World To 5: यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने बुधवार को रूस के "अमानवीय" हमले की निंदा की और आरोप लगाया कि रूस ने क्रिसमस पर 170 से अधिक मिसाइलें और ड्रोन से हमले किए. इस हमले से क्रिसमस के दिन कई क्षेत्रों में बिजली गुल हो गई और एक बिजली कर्मचारी की मौत हो गई.

  1. यूक्रेन सुबह 5:30 बजे (0330 GMT) हवाई हमले के अलार्म से जागा, इसके तुरंत बाद वायु सेना की रिपोर्ट आई कि रूस ने काला सागर से कलिब्र क्रूज़ मिसाइलें लॉन्च की हैं. ज़ेलेंस्की ने कहा, "पुतिन ने जानबूझकर हमले के लिए क्रिसमस को चुना. इससे अधिक अमानवीय क्या हो सकता है? बैलिस्टिक मिसाइलों सहित 70 से अधिक मिसाइलें और सौ से अधिक हमलावर ड्रोन. लक्ष्य हमारी ऊर्जा प्रणाली है."
  2. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने बुधवार को यूक्रेन के पावर ग्रिड पर क्रिसमस के दिन रूसी हमले को "अपमानजनक" करार दिया. बाइडेन ने एक बयान में कहा, "इस अपमानजनक हमले का उद्देश्य सर्दियों के दौरान यूक्रेनी लोगों की बिजली तक पहुंच में कटौती करना और इसके ग्रिड की सुरक्षा को खतरे में डालना था."
  3. अजरबैजान एयरलाइंस का एक यात्री विमान बुधवार को पश्चिमी कजाकिस्तान में अपने रास्ते से बहुत दूर जाने के बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे उसमें सवार 67 लोगों में से 38 लोगों की मौत हो गई. एम्ब्रेयर 190 विमान को अज़रबैजान की राजधानी बाकू से उत्तर-पश्चिम में दक्षिणी रूस के चेचन्या के ग्रोज़्नी शहर के लिए उड़ान भरनी थी, लेकिन इसके बजाय उसने कैस्पियन सागर के पार उड़ान भरी और कजाकिस्तान के अक्टौ शहर के पास दुर्धटनाग्रस्त हो गया.
  4. यमन के हूती विद्रोहियों ने बुधवार को कहा कि उन्होंने इजरायल पर हमले में 16 लोगों के घायल होने के कुछ दिनों बाद इजरायल पर एक बैलिस्टिक मिसाइल और दो ड्रोन दागे थे. इज़रायल की सेना ने कहा कि उसने मिसाइल को रोक दिया और गाजा पट्टी के पास देश के दक्षिण में सायरन बजने के बाद एक ड्रोन "खुले क्षेत्र में गिर गया."
  5. हाल के चुनावों के विजेता के रूप में लंबे समय से सत्तारूढ़ फ्रीलिमो पार्टी की विवादास्पद पुष्टि से उत्पन्न अशांति के तीसरे दिन का फायदा उठाकर बुधवार को 1,500 से अधिक कैदी मोजाम्बिक की मापुटो जेल से भाग गए.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com