विज्ञापन
This Article is From Mar 06, 2022

तालिबान के मोस्ट वांटेड आतंकवादी ने पहली बार दिखाया अपना चेहरा, वायरल हुई ये तस्वीर

हक्‍कानी इससे पहले भी कई बार सार्वजनिक कार्यक्रमों में शामिल होता रहा है लेकिन अब तक उसकी साफ तस्‍वीर (Photo) नहीं जारी होती थी. ऐसा पहली बार है जब सिराजुद्दीन हक्‍कानी (Sirajuddin Haqqani) का चेहरा बिल्कुल साफ दिख रहा है.

तालिबान के मोस्ट वांटेड आतंकवादी ने पहली बार दिखाया अपना चेहरा, वायरल हुई ये तस्वीर
तालिबान का मोस्ट वांटेड आतंकवादी सिराजुद्दीन हक्कानी
नई दिल्ली:

अमेरिका द्वारा घोषित आतंकवादी सिराजुद्दीन हक्कानी (Sirajuddin Haqqani) का चेहरा पहली बार तालिबान सरकार के आधिकारिक चैनलों पर नजर आया है. सिराजुद्दीन हक्कानी का नाम दुनिया के मोस्ट वांटेड आतंकियों की लिस्ट में शामिल है. ये तस्वीर अफगानिस्तान के इस्लामिक अमीरात के प्रवक्ता जबीहुल्ला मुजाहिद द्वारा ट्वीट की गई है. इस मोस्ट वांटेड तालिबानी नेता की पहली सामने आई है जिसमें उसका चेहरा स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है.

अफगानिस्तान की नई तालिबान सरकार (Taliban government) में कार्यवाहक गृहमंत्री ने शनिवार को पहली बार सार्वजनिक रूप से सामने आकर कहा कि देश में पुलिस सुरक्षा (Police Protection) में चूक करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. देश पर तालिबान (Taliban)का नियंत्रण होने के बाद सुरक्षा बलों द्वारा अधिकारों के दुरुपयोग की लगातार आ रही शिकायतों के बीच उनका ये बयान आया है.

इस बार प्रकाशित तस्वीरों और पिछले साल अक्टूबर में दिखाई गई तस्वीरों में बहुत फर्क है क्योंकि उस वक्त एसिराजुद्दीन हक्कानी नेता के चेहरे को ब्लर करके दिखाया गया था. लेकिन हाल में ली गई तस्वीर में उनका चेहरा साफ नजर आ रहा है. हक्कानी की यह तस्वीर शनिवार को ली गई है जब वह देश पर तालिबान का शासन होने के बाद पुलिस प्रशिक्षण पूरा करने वाले पहले बैच के दीक्षांत समारोह में गए थे.

ये भी पढ़ें: जंग के बाद यूक्रेनी राष्ट्रपति का क्या होगा प्लान? Elon Musk से बातचीत के बाद किया ये ट्वीट

इस दीक्षांत समारोह (Convocation) में पुरुषों और महिलाओं सहित करीब 377 पुलिसकर्मियों ने अपना प्रशिक्षण पूरा किया. यह समारोह इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि देश क गृहमंत्री बनने के बाद हक्कानी ने पहली बार मीडिया को बयान दिया है. हक्कानी ने दीक्षांत समारोह में अपने संबोधन में कहा कि अफगान नागरिकों के खिलाफ अपराध करने वाले तालिबान के सुरक्षाकर्मियों के खिलाफ मुकदमे चल रहे हैं.

VIDEO: रूस-यूक्रेन की जंग से महंगाई बेकाबू, रिकॉर्ड स्‍तर पर कच्‍चा तेल तो गेहूं और अन्‍य चीजों के भी दाम बढ़े

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com