विज्ञापन
This Article is From Oct 22, 2022

US महिला का दावा- L'Oreal हेयर प्रोडेक्ट्स यूज करने पर हुआ कैंसर; कंपनी पर ठोका मुकदमा

कुछ दिन पहले ही नेशनल कैंसर इंस्टीट्यूट के जर्नल में एक स्टडी पब्लिश हुई थी, जिसमें बालों को स्ट्रेट करने वाले केमिकल प्रोडेक्ट्स के इस्तेमाल का गंर्भाशय कैंसर से संबंध बताया गया था.

US महिला का दावा- L'Oreal हेयर प्रोडेक्ट्स यूज करने पर हुआ कैंसर; कंपनी पर ठोका मुकदमा
L'Oreal ने अभी तक इस मामले को लेकर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
वाशिंगटन:

अमेरिका की एक महिला का दावा है कि L'Oreal के हेयर स्ट्रेटनिंग प्रोडेक्ट इस्तेमाल करने पर उन्हें गर्भाशय का कैंसर हो गया है. महिला के वकील ने बताया कि उसने कंपनी के खिलाफ कोर्ट में मुकदमा दायर किया है. 

जेनी मिशेल महिला ने मुकदमा दायर करते हुए कहा कि वह पिछले दो दशकों से इन प्रोडेक्ट्स का इस्तेमाल कर रही थीं, जिसकी वजह से उन्हें कैंसर हो गया. 

कुछ दिन पहले ही नेशनल कैंसर इंस्टीट्यूट के जर्नल में एक स्टडी पब्लिश हुई थी, जिसमें बालों को स्ट्रेट करने वाले केमिकल प्रोडेक्ट्स के इस्तेमाल का गंर्भाशय कैंसर से संबंध बताया गया था. 

Vulvar cancer शरीर के किस हिस्से में होता है? जानिए क्या है वुल्वर कैंसर और इसके लक्षण

स्टडी में पाया गया था जिन महिलाओं ने साल में चार बार से ज्यादा इन प्रोडेक्ट्स का इस्तेमाल किया, उनमें गर्भाशय कैंसर होने की संभावना उन महिलाओं की तुलना में दोगुनी थी, जिन्होंने इनका इस्तेमाल नहीं किया. 

गर्भाशय का कैंसर अपेक्षाकृत कम पाया जाता है, लेकिन संयुक्त राज्य अमेरिका में इसके मरीजों (खासकर अश्वेत महिलाएं) की संख्या बढ़ रही है. 

Ovarian Cancer: हालात बिगड़ने पर ही चलता है इस साइलेंट किलर का पता, ओवेरियन कैंसर से बचाव के लिए 5 लाइफस्टाइल चेंजेस

मिशेल के वकील बेन क्रम्प ने एक बयान में कहा, 'अश्वेत महिलाएं लंबे समय से ऐसे खतरनाक प्रोडेक्ट्स का शिकार हो रही हैं, जिन्हें उनके लिए मार्केट में उतारा गया है.'

फ्रांस की सौंदर्य प्रसाधन की दिग्गज कंपनी L'Oreal की यूएस ब्रांच से हर्जाना मांगा गया है. 

वकील ने साथ ही कहा, 'हमें देखने को मिलेगा कि मिशेल का मामला अनगिनत मामलों में से एक है, जिनमें कंपनियां अपना मुनाफा बढ़ाना के लिए अश्वेत महिलाओं को गुमराह कर रही हैं.'

L'Oreal ने अभी तक इस मामले को लेकर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com