रविवार को मेलबर्न क्रिकेट मैदान पर लगभग 90 हज़ार फ़ैन्स की दीवानगी और भारतीय टीम की यादगार जीत हमारे सामने थी। लेकिन स्पोर्ट्स के दीवाने इस देश में आम लोग किसी भी नए खेल में हिस्सा लेने का मौक़ा नहीं छोड़ते। मेलबर्न में इन दिनों वर्ल्डकप मैचों बीच एक और प्रतियोगिता की तैयारी की जा रही है। आस-पास रहने वाले लोगों और एमसीजी के अधिकारियों ने हमें इसके बारे में बताया।
स्टेडियम स्टॉम्प नाम के मशहूर इस मुकाबले की रेजिस्ट्रेशन शुरू हो गई है। ये एक अनोखा फिटनेस चैलेंज है जिसमें कोई रेस नहीं लगाई जाती बल्कि हिस्सा लेने वाला हर शख्य यहां अपनी फिटनेस का इम्तिहान लेता है।
प्रतियोगियों को मैदान की सात हजार से ज़्यादा सीढ़ियों पर चढ़ना-उतरना होता है। हिस्सा लेने के लिए न तो उम्र की सीमा है और न ही आपको कोई फिटनेस टेस्ट देना होगा। लेकिन मुकाबला देखने लायक होता है।
पांच जुलाई को शहरभर के लोग इसके लिए यहां जमा होने की उम्मीद है। इससे जमा होने वाला पैसा समाज-सेवा के लिए इस्तेमाल होगा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं