यूरोप में कोरोनावायरस से 90 हजार से ज्यादा मौत.
पेरिस:
कोरोना का कहर दुनिया के 180 से ज्यादा देखों में जारी है. दुनियाभर में कोरोनावायरस लगभग 1 लाख 37 हजार लोग अब तक दम तोड़ चुके हैं. इस बीच यूरोप में कोरोनावायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या 90 हजार से अधिक हो गई है. दुनियाभर में हुई मौतों में से 65 प्रतिशत से अधिक मौतें यूरोपीय देशों में ही हुई हैं.
आधिकारिक सूत्रों से प्राप्त आंकड़ों पर आधारित एएफपी की तालिका के अनुसार यूरोप में कुल 90,180 लोगों की मौत हो चुकी है और 10,47,279 लोग संक्रमित पाए गए हैं. वहीं, दुनियाभर में कोरोना वायरस संक्रमण से लगभग 1,37,499 लोग दम तोड़ चुके हैं.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं