घर के बाहर से ऑनलाइन मंगवाए पैकेट अक्सर चोरी हो जाते हैं. क्योंकि कई बार ई-कॉमर्स कपंनी के डिलीवरी मैन पैकेट को यूं ही बाहर छोड़ जाते हैं. कोलोराडो की एक महिला को भी शॉपिंग करने का शौक था, लेकिन उसके ऑर्डर किए हुए पार्सल घर के बाहर से ही चोरी हो जाते थे. ऐसा एक नहीं 20 से ज्यादा बार हुआ. परेशान महिला ने चोरों से बदला लेने के लिए एक ट्रिक निकाली.
इस महिला ने अपने घर में मौजूद बॉक्स में कचरा और बिल्ली की पॉटी भरकर बाहर रखना शुरू कर दिया. वो ये सब गंदगी भरकर पैकेट को अच्छे से बंद कर देती थी.
इस महिला ने केकेटीवी को बताया, 'मेरे घर के बाहर से ही 20 से ज्यादा पार्सल चोरी हुए. इसलिए मैंने इन चोरों को सबक सिखाने के लिए ये ट्रिक निकाली. घर में मौजूद खाली डब्बों में कचरा भरा और टेप लगाकर बाहर रख दिया.'
बता दें, इस महिला की ये ट्रिक काम भी आई. चोर ये कचरे से भरा बॉक्स भी उठाकर ले गए.
ट्विटर पर लोग इस महिला का बदला लेने का तरीका सुन थोड़े हैरान हैं. लोगों का कहना है कि महिला कैमरा लगवा सकती थी. क्योंकि इस तरीके से ना चोर पकड़े जा सकते हैं और ना ही भविष्य में चोरी रुक सकती है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं