विज्ञापन
This Article is From Sep 18, 2014

बच्चे को भूख से तड़पा-तड़पाकर मारने वाली अमेरिकी महिला को दी गई मौत की सजा

बच्चे को भूख से तड़पा-तड़पाकर मारने वाली अमेरिकी महिला को दी गई मौत की सजा
ह्यूस्टन:

एक दुर्लभ घटना में अमेरिका के टेक्सास में 38 साल की एक महिला को मौत की सजा दी गई है। महिला को इस आरोप में दोषी करार दिया गया था कि उसने अपनी महिला मित्र (पार्टनर) के नौ साल के बेटे को भूख से तड़पाया और इतनी यातना दी कि उसने दम तोड़ दिया।

यह महिला 1976 के बाद से अमेरिका में अब तक की ऐसी 15वीं महिला है जिसे मौत की सजा दी गई है।

अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट द्वारा अंतिम अपील खारिज कर दिए जाने के बाद लीजा कोलमन को कल जानलेवा सुई देकर मौत की सजा दी गई। टेक्सास अपराध विभाग के अधिकारियों ने सुई के जरिये पेंटोबारबिटल नाम की जानलेवा दवा दी जिसके 12 मिनट बाद लीजा ने दम तोड़ दिया।

लीजा इस साल टेक्सास में जानलेवा सुई के जरिये मौत की सजा पाने वाली हत्या की 9वीं दोषी और दूसरी महिला है।

अमेरिका, खासकर टेक्सास, में महिला कैदियों को मौत की सजा दिया जाना एक दुर्लभ घटना है।

साल 1976 में सुप्रीम कोर्ट द्वारा मौत की सजा बहाल करने के बाद से अब तक अमेरिका में 15 महिलाओं की मौत की सजा दी जा चुकी है। इस अवधि में करीब 1,400 पुरुषों को मौत की सजा दी जा चुकी है।

लीजा को अपनी महिला मित्र मार्सेला विलियम्स के नौ साल के बेटे डावोंटे विलियम्स को भूख से तड़पा-तड़पाकर और यातना देकर मारने का दोषी करार दिया गया था। यह घटना 2004 में हुई थी। लीजा अपने अपार्टमेंट में मार्सेला और उसके बेटे के साथ रहती थी।

डावोंटे को मृत पाने वाले पैरामेडिकल कर्मियों ने कहा कि वह बच्चे की उम्र के बारे में जानकर स्तब्ध थे। बच्चे का वजन महज 36 पाउंड था जबकि नौ साल की उम्र के किसी सामान्य बच्चे का वजन लगभग 72 पाउंड होना चाहिए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अमेरिका का टेक्सास, महिला को मौत की सजा, बच्चे को भूखा मारने की सजा, अमेरिकी अदालत, Texas Court, Death Sentence To Woman, Child Killed Of Hunger, US Court
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com