विज्ञापन
This Article is From Jul 19, 2017

एक या दो नहीं 102 आईफोन कपड़ों में चुराकर ले जा रही थी महिला, लेकिन फिर...

एक महिला के पास एक, दो नहीं 102 आईफोन पकड़े गए है.  वह इन मोबाइलों को अपने कपड़ों में छिपाकर ले जा रही थी.

एक या दो नहीं 102 आईफोन कपड़ों में चुराकर ले जा रही थी महिला, लेकिन फिर...
मोबाइलों को अपने कपड़ों में छिपाकर ले जा रही थी यह महिला
नई दिल्ली:

एक महिला के पास एक, दो नहीं 102 आईफोन पकड़े गए है.  वह इन मोबाइलों को अपने कपड़ों में छिपाकर ले जा रही थी. उसकी चोरी को कस्टम विभाग ने पकड़ा है. चीन की वेबसाइट XMNN में छपी खबर के मुताबिक मोबाइल के अलावा उसके पास से 15 लग्जरी घड़ियां भी बरामद हुई हैं.  पूछताछ में पता चला है कि वह इनको हांगकांग से चीन में तस्करी के लिए ले जा रही थी. रिपोर्ट में लिखा है कि कस्टम विभाग के अधिकारियों को उसके ऊपर इसलिए शक हो गया क्योंकि उसने गर्मी में भी कॉर्डिंगन पहन रखा था. इतना ही नहीं उसके शरीर का ऊपरी हिस्सा काफी बेडौल लग रहा था. इसके बाद जब वह मेटल डिटेक्टर से गुजरी तो उसकी पोलपट्टी खुल गई. 


ये भी पढ़ें : कुत्ता है यह 'शहंशाह'! Video में देखिए तो जरा, कैसे शान से कर रहा है घोड़े की सवारी
                 फेसबुक की मदद से महिला ने चोर के यहां से चुराई अपनी साइकिल

उस महिला ने इन मोबाइलों को सीने से चार लेयर में लपेट रखा था. इन सभी मोबाइल का वजन 9 किलोग्राम रहा होगा. फिलहाल उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है. वहां ऐसे अपराध पर जेल या जुर्माना की सजा सुनाई जा सकती है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: