अफगानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करजई ने शुक्रवार को भारत के नवनियुक्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बातचीत में काबुल में मौजूद भारतीय दूतावास के कर्मचारियों की सुरक्षा का आश्वासन दिया।
विदेश मंत्रालय ने कहा कि मोदी ने हेरात स्थित भारतीय वाणिज्यदूतावास पर हुए हमले को विफल करने के अफगानिस्तानी सेना के प्रयास पर करजई का आभार व्यक्त किया।
मोदी ने इससे पहले काबुल में मौजूद भारतीय राजदूत अमर सिन्हा से फोन पर बात की।
मोदी ने ट्विटर पर लिखा, मैं हेरात में अपने वाणिज्यदूतावास पर हुए हमले की निंदा करता हूं। स्थिति पर बराबर नजर रखे हुए हूं। मैंने राजदूत से बात भी की है। हेरात में मौजूद भारतीय दूतावास पर शुक्रवार सुबह चार बंदूकधारियों ने हमला किया।
मोदी सोमवार को प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। करजई दक्षेस के उन नेताओं में शामिल हैं जिनके इस अवसर पर उपस्थित होने की संभावना है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं