वाशिंगटन:
पाकिस्तान लादेन की मदद कर रहा है। अमेरिका का ये शक वाजिब था। विकीलीक्स से जारी केबल्स के मुताबिक पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई ने कई बार ओसामा को अमेरिका के बढ़ते कदम पर एलर्ट कर दिया था। ब्रिटेन के अखबार द डेली टेलीग्राफ में छपे विकीलीक्स संदेश के मुताबिक दिसबंर 2009 में ताजिकिस्तान की सरकार ने अमेरिका को इस बारे में आगाह कर दिया था कि ओसामा बिन लादेन को पकड़ने के अभियान में पाकिस्तान के कुछ भ्रष्ट जासूस रोड़ा बन रहे हैं। इस दस्तावेज़ में कहा गया है कि जब भी अमेरिकी ओसामा के नज़दीक होता पाकिस्तान उसे खतरे के बारे में चेतावनी दे देता था जिससे ओसामा कई सालों तक अमेरिका को चकमा देता रहा। एनडीटीवी को विकीलीक्स के जरिए मिले अमेरिकी केबल बताते हैं कि पाकिस्तान सेना के प्रमुख कयानी हों या प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी सब आखिर तक बोलते रहे कि उन्हें नहीं मालूम कि ओसामा कहां है जबकि अमेरिका धीरे−धीरे लादेन के करीब पहुंच रहा था। जरदारी और गिलानी भले ही पाक हुकूमत के चेहरे हों लेकिन असली ताकत जनरल अशफ़ाक कियानी के हाथों में है। वे पाकिस्तान की ताकतवर फौज के प्रमुख हैं। क्या ये मुमकिन है कि कियानी को खबर ही न हो कि ओसामा बिन लादेन ठीक उनकी नाक के नीचे एक फौजी छावनी के भीतर छुपा हुआ था या कियानी ने ही ओसामा को ऐबटाबाद में महफूज घर दिलाया था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
विकीलीक्स, ओसामा, एलर्ट, आईएसआई, अमेरिका