वाशिंगटन:
अमेरिका के एक सैन्य न्यायाधीश ने अमेरिकी सिपाही ब्रैडली मैनिंग को दुश्मन की सहायता करने के गंभीर आरोप से बरी कर दिया लेकिन उसे जासूसी के कई आरोपों में दोषी ठहराया।
25 वर्षीय मैनिंग ने अमेरिकी सरकार की कई गोपनीय जानकारियां भंडाफोड़ करने वाली वेबसाइट विकिलीक्स को दी थीं।
सेना के पूर्व खुफिया अधिकारी मैनिंग को व्हिसल ब्लोअर और गद्दार दोनों कहा गया क्योंकि उसने विकिलीक्स को करीब 700,000 गोपनीय सरकारी दस्तावेज भेजे थे। उसे यह जानते हुए भी गोपनीय दस्तावेज अवैध तरीके से जारी करने का दोषी ठहराया गया कि ये दस्तावेज आसानी से दुश्मन के हाथ लग सकते हैं।
सबसे गंभीर आरोपों से बरी होने के बावजूद मैनिंग को अभी भी जासूसी करने के कारण लंबे समय तक जेल में रहना पड़ सकता है।
25 वर्षीय मैनिंग ने अमेरिकी सरकार की कई गोपनीय जानकारियां भंडाफोड़ करने वाली वेबसाइट विकिलीक्स को दी थीं।
सेना के पूर्व खुफिया अधिकारी मैनिंग को व्हिसल ब्लोअर और गद्दार दोनों कहा गया क्योंकि उसने विकिलीक्स को करीब 700,000 गोपनीय सरकारी दस्तावेज भेजे थे। उसे यह जानते हुए भी गोपनीय दस्तावेज अवैध तरीके से जारी करने का दोषी ठहराया गया कि ये दस्तावेज आसानी से दुश्मन के हाथ लग सकते हैं।
सबसे गंभीर आरोपों से बरी होने के बावजूद मैनिंग को अभी भी जासूसी करने के कारण लंबे समय तक जेल में रहना पड़ सकता है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
ब्रैडली मैनिंग, जासूसी का दोषी, दुश्मन की सहायता, WikiLeaks Trial, Bradley Manning, Aiding The Enemy