विज्ञापन
This Article is From Jan 27, 2011

विकिलीक्स के खबरी के साथ दुर्व्यवहार नहीं : पेंटागन

वॉशिंगटन: अमेरिकी रक्षा मुख्यालय पेंटागन ने उन आरोपों को गलत करार दिया है जिसमें कहा गया है कि विकिलीक्स को जानकारी मुहैया कराने वाले संदिग्ध अमेरिकी सैनिक के साथ जेल में दुर्व्यवहार किया जा रहा है। पेंटागन के प्रवक्ता ज्यॉफ मोरेल ने बुधवार को संवाददाताओं को बताया कि 23 वर्षीय प्राइवेट ब्रैडले मैनिंग को वर्जीनिया के क्वांटिको के सैन्य जेल में अन्य कैदियों के साथ कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच रखा गया है। मोरेल ने कहा, "उसको अन्य विचाराधीन कैदियों के साथ ही रखा गया है। उसे टेलीविजन देखने और अखबार पढ़ने की अनुमति दी गई है। इसके अलावा उसे रोज एक घंटे तक व्यायाम करने की छूट दी गई है।" कोरेल ने कहा कि वह जेल में अन्य कैदियों की तरह ही रह रहा है। मैनिंग के वकील डेविड कूम्ब्स ने पिछले सप्ताह अपने ब्लॉग पर कहा कि वह मैनिंग के साथ किए जा रहे कथित दुर्व्यवहार को लेकर औपचारिक शिकायत दर्ज करवा चुके हैं। गौरतलब है कि मैनिंग पर विकिलीक्स को खुफिया जानकारियां मुहैया कराने का आरोप है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
विकिलीक्स, अमेरिकी संदिग्ध सैनिक, दुर्व्यवहार