विज्ञापन
This Article is From May 30, 2012

विकीलीक्स संस्थापक को स्वीडन प्रत्यर्पित करने का आदेश

ब्रिटेन: विकीलीक्स के संस्थापक जूलियन असांज को झटका लगा है। ब्रिटेन की सबसे बड़ी अदालत ने विकीलीक्स के संस्थापक जूलियन असांज को स्वीडन प्रत्यर्पण करने के पक्ष में फैसला दिया है। वहां उन पर यौन हमले और बलात्कार के आरोप हैं। आज तकनीकी तौर पर यह तय होना था कि अंसाज के प्रत्यर्पण की मांग कर रहे स्वीडिश वकीलों को इसका अंततराष्ट्रीय न्यायिक अधिकार है भी या नहीं। दो अदालतें पहले ही असांज की अपील रद्द कर चुकी थीं।

उन्होंने प्रत्यर्पण की मांग को बहाल रखा है। अब असांज यूरोपियन कोर्ट ऑफ ह्यूमन राइट्स में अपील कर सकते हैं। वहां दो हफ्तों में तय होगा कि वह यह मामला लेंगे या नहीं। उनके फैसले से ही तय होगा कि असांज को कोई राहत मिलेगी या नहीं या अगले महीने उन्हें स्वीडन भेजा जाएगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Assange Extradition, Julian Assange, Julian Assange Extradition जूलियन असांज, विकीलीक्स, जूलियन असांजे का प्रत्यर्पण
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com