लंदन:
विकीलीक्स ने कहा कि उसने सभी ढाई लाख से ज्यादा गोपनीय अमेरिकी राजनयिक संदेश बिना संपादन के ही सार्वजनिक कर दिए हैं जिसे इंटरनेट पर आसानी से हासिल किया जा सकता है। विकीलीक्स द्वारा बिना संपादन के ही ये संदेश जारी करने पर इसके मीडिया साथियों ने कड़ी प्रतिक्रिया की है। विकीलीक्स ने अपने ट्विटर एकाउंट पर संदेश लिखकर पुष्टि की है कि उसने अमेरिकी दूतावास के सभी गोपनीय संदेशों को इंटरनेट पर खोजने योग्य प्रारूप में जारी कर दिया है। इस वेबसाइट पर एक लिंक भी दिया गया है जिसमें संवेदनशील दस्तावेज मौजूद हैं। विकीलीक्स नवंबर से इन खुफिया संदेशों को धीरे धीरे जारी कर रहा था और उसने इस काम के लिए कई मीडिया समूहों के साथ मिलकर काम किया जिन्होंने इन संदशों से अमेरिकी राजनयिकों से बात करने वाले सूत्रों का नाम हटा दिया था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
विकीलीक्स, संपादन, गोपनीय, संदेश