विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Sep 05, 2021

Teachers' Day 2021: अपने टीचर्स को कराएं खास होने का एहसास, ये मैसेजेस करेंगे आपकी मदद

Teachers' Day 2021: बदलते वक्त के साथ बधाई संदेश भेजने का तरीका भी बदल गया है. अब सोशल मीडिया के जरिए आप टीचर्स से दूर होकर भी उन्हें पास होने का एहसास करा सकते हैं. अगर आपके पास आपके टीचर के साथ की स्कूल या कॉलेज की कोई भी तस्वीर हो तो हैप्पी टीचर्स डे (Happy Teachers' Day) लिखकर उसे भेजें.

Read Time: 3 mins
Teachers' Day 2021: अपने टीचर्स को कराएं खास होने का एहसास, ये मैसेजेस करेंगे आपकी मदद
Teachers' Day 2021: इन मैसेजेस के जरिए दें शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं
नई दिल्ली:

Teachers' Day 2021: हर किसी के जीवन में शिक्षक (Teacher) की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण होती है. टीचर अपने स्टूडेंट के भविष्य को बेहतर बनाने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं.  ऐसे ही एक महान शिक्षक थे, डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन (Dr. Sarvepalli Radhakrishnan), जो भारत के दूसरे राष्ट्रपति भी बने. डॉ. राधाकृष्णन (Dr. Radhakrishnan) ने कड़ी मेहनत और लगन के साथ 40 साल तक पढ़ाने का काम किया था. उन्हीं की याद में देशभर के तमाम शिक्षकों के प्रति आभार प्रकट करने के लिए डॉ. राधाकृष्णन का जन्मदिन यानि 5 सितंबर शिक्षक दिवस (Teachers' Day 2021) के रूप में मनाया जाता है. रहे डॉ. राधाकृष्णन ने शिक्षा के क्षेत्र में अमूल्य योगदान दिया था. टीचर्स डे (Teachers' Day 2021) के दिन स्टूडेंट्स अपने टीचर्स के प्रति अपने प्रेम और आदर भाव को प्रकट करते हैं.

fe8sm6p8

Teacher's Day: अपने टीचर्स को भेजें बधाई संदेश 

अपने टीचर की फोटो के साथ भेजें संदेश (Send Message With Your Teacher's Photo)

बदलते वक्त के साथ बधाई संदेश भेजने का तरीका भी बदल गया है. अब सोशल मीडिया के जरिए आप टीचर्स से दूर होकर भी उन्हें पास होने का एहसास करा सकते हैं. अगर आपके पास आपके टीचर के साथ की स्कूल या कॉलेज की कोई भी तस्वीर हो तो उस पर हैप्पी टीचर्स डे (Happy Teachers Day) लिखकर अपने शिक्षक को टीचर्स डे (Happy Teachers Day) के दिन भेज सकते हैं. इसके अलावा तस्वीरों का कोलॉज बनाकर या फिर उन तस्वीरों को मिलाकर वीडियो का रूप भी दिया जा सकता है.

cfjfi5a8

हम आपको उन शुभकामना संदेशों के बारे में बता रहे हैं जिन्हें आप अपने शिक्षक दिवस के दिन अपने टीचर्स को भेज सकते हैं.

टीचर्स डे पर ये मैसेज भेज कर करें टीचर्स को विश

  • सत्य और न्याय के पथ पर चलना शिक्षक हमें बताते हैं, जीवन संघर्षों से लड़ना और आगे बढ़ना शिक्षक ही हमें सिखाते हैं. 
  • निर्धन हो या फिर धनवान, गुरु के लिए सभी एक समान. 
  • शिक्षक मांझी तो नाव किनारा, शिक्षक डूबते के लिए एकमात्र सहारा. 
  • शिक्षक का सदैव यही है कहना, श्रम लगन है एकमात्र सच्चा गहना.
  •  गलत क्या है, सही क्या है, ये सबक शिक्षक ही हमें पढ़ाते हैं, सच क्या - झूठ क्या, ज़िंदगी का ये ज्ञान शिक्षक ही हमें समझाते हैं.
  • हीरे को तराशें तो कीमत बढ़ जाती है, जो शिक्षा का धन हो पास तो जिंदगी बन जाती है. यदि फल-फूल रखें हों प्रभु के पास तो प्रसाद बन जाता है, अगर छात्र झुके शिक्षक के आगे तो इंसान बन जाता है.
  • शिक्षक का स्थान सबसे ऊंचा, शिक्षक बिन कोई और ना दूजा. 
  • शिक्षक करे सबकी नैया पार, शिक्षक की महिमा सबसे अपरंपार.7pgroif8

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
73 किलो था वजन 6 महीने में घटाकर कर लिया 55, अब दोनों बेटियों को है इन पर नाज
Teachers' Day 2021: अपने टीचर्स को कराएं खास होने का एहसास, ये मैसेजेस करेंगे आपकी मदद
Home Remedies : इस नुस्खे से बहुत आसानी से चेहरे की झाइयां हो सकती हैं कम, रूटीन में फॉलो करने की है जरूरत
Next Article
Home Remedies : इस नुस्खे से बहुत आसानी से चेहरे की झाइयां हो सकती हैं कम, रूटीन में फॉलो करने की है जरूरत
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;