विज्ञापन
This Article is From Jan 16, 2011

विकिलीक्स : गुप्त खातों की पोल खोलेगा बैंककर्मी

लंदन: स्विटजरलैंड के एक बैंक कर्मचारी ने कहा कि वह दो हजार वैश्विक वित्तीय संस्थानों के 'गुप्त कोष' और 'अमीर व्यक्तियों' के गोपनीय बैंक खातों का विवरण वेबसाइट विकिलीक्स को उपलब्ध कराएगा। समाचार पत्र 'गार्जियन' में रविवार को प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक रूडोल्फ एल्मर सोमवार को यहां विकिलीक्स के समक्ष 'बड़े पैमाने पर संभावित कर चोरी' के विवरणों का खुलासा करेंगे। एल्मर यह खुलासा अपने घर जाने से दो दिन पहले कर रहे हैं, वहां उन्हें 19 जनवरी को स्विटजरलैंड के गोपनीय बैंक कानूनों के उल्लंघन के आरोपों का सामना करना है। रिपोर्ट के मुताबिक एल्मर लंदन के फ्रंटलाइन क्लब में बैंक खातों को सीडी के रूप में विकिलीक्स को सौंपेंगे। एल्मर ने बताया कि वेबसाइट को सौंपे जाने वाले गोपनीय खातों में 'करीब 40 राजनीतिज्ञों के नाम' हैं। शक्तिशाली जूलियस बेयर बैंक के कर्मी एल्मर मॉरीशस में निर्वासन पूरा करने के बाद स्विटजरलैंड लौट रहे हैं। इस बैंक ने उन पर सूचनाएं चोरी करने का आरोप लगाया है। एल्मर ने कहा कि वह 'समाज को शिक्षित करने के लिए' सूचनाओं का खुलासा कर रहे हैं। इस सूची में 'अमीर व्यक्तियों' और बहुराष्ट्रीय कम्पनियों के संगठन और वित्तीय संस्थानों के गुप्त कोष' शामिल हैं। उन्होंने बताया कि कर देने से बचने वालों में अमेरिका, ब्रिटेन, जर्मनी, ऑस्ट्रिया और एशिया के लोग और संस्थाएं शामिल हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
गोपनीय, बैंक, खातों, विवरण, विकिलीक्स, बैंककर्मी