विज्ञापन

अर्जेंटीना की यह खूबसूरत नदी क्यों हो गई लाल? परेशान हैं लोग

अर्जेटीना के ब्यूनस आयर्स में सारंडी नदी की जल धारा लाल हो गयी है. नदी की कई तस्वीरें सामने आयी है. आसपास के लोग इस घटना से परेशना हैं. यह नदी औद्योगिक क्षेत्र से होकर गुजरती है.

अर्जेंटीना की यह खूबसूरत नदी क्यों हो गई लाल? परेशान हैं लोग
ब्यूनस आयर्स:

दुनिया के कई देश में जल स्त्रोत प्रदूषण के कारण तबाह हो रहे हैं. इसका असर बेहद खतरनाक देखने को मिल रहा है. नदियों के प्रदूषण के लिए अधिकतर कारखानों से निकलने वाले केमिकल को जिम्मेदार माना जाता है. ताजा तस्वीरें अर्जेंटीना से सामने आयी है जिसमें देखा जा सकता है कि एक पूरी जल धारा लाल हो गई है.  नदी की कई तस्वीरें सामने आयी है. जिसमें पूरी नदी लाल दिख रही है.  

Latest and Breaking News on NDTV

जानकारी के अनुसार यह सारंडी जलधारा है जो औद्योगिक क्षेत्र से होकर गुजरती है. हालांकि अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि पानी के लाल होने के पीछे कारण क्या है?

Latest and Breaking News on NDTV

स्थानीय लोग नदी के जल के रंग में हुई परिवर्तन से परेशान हैं. बताते चलें कि यह पहली घटना नहीं है इससे पहले साल 2021 में भी अर्जेटीना में दक्षिणी पटागोनिया इलाके में एक विशाल झील का पूरा पानी ही गुलाबी हो गया था. उस दौरान जांच में सोडियम सल्‍फेट ऐंटी बैक्टिरियल प्रॉडक्‍ट के उपयोग को इसके लिए जिम्मेदार बताया गया था. 

Latest and Breaking News on NDTV

केमिकल की मात्रा के कारण नदियों के जल प्रदूषित होते हैं. कई बार उनके रंग में भी परिवर्तन देखने को मिलता है. कई बार आयरन ऑक्साइड के खदानों के आसपास बहने वाली नदियों के लाल होने की खबर सामने आती रहती है. हालांकि  ब्यूनस आयर्स में नदी के रंग में क्यों परिवर्तन हुआ इसकी अभी जांच जारी है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: