विज्ञापन
This Article is From Jul 08, 2021

दुनियाभर में कोविड से रिकॉर्ड 40 लाख से ज्यादा लोगों की हुई मौत, इंडोनेशिया नया हॉटस्पॉट : WHO

डब्ल्यूएचओ के प्रमुख टेड्रोस एडनॉम घेब्येयियस ने कहा, "दुनिया इस महामारी में एक खतरनाक बिंदु पर पहुंच चुकी है. 4 मिलियन के आंकड़े को कम नहीं आंकना चाहिए."

दुनियाभर में कोविड से रिकॉर्ड 40 लाख से ज्यादा लोगों की हुई मौत, इंडोनेशिया नया हॉटस्पॉट : WHO
इंडोनेशिया कोविड का वैश्विक हॉटस्पॉट के रूप में उभरा है, जहां मृत्यु दर एक महीने में दस गुना बढ़ गई है.
जेनेवा:

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने बुधवार को कहा है कि कोविड -19 (Covid-19) से अब तक 40 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है, क्योंकि कई अमीर देश प्रतिबंधों में ढील देने की तैयारी में हैं, जबकि  एशिया के कई देशों में अभी संक्रमण बढ़ रहा है. डब्ल्यूएचओ ने कहा, "पूरे एशिया में लाखों लोग नए लॉकडाउन का सामना कर रहे हैं और इंडोनेशिया वैश्विक हॉटस्पॉट के रूप में उभरा है, जिसमें मृत्यु दर एक महीने में दस गुना बढ़कर बुधवार को रिकॉर्ड 1,040 हुई है."

डब्ल्यूएचओ के प्रमुख टेड्रोस एडनॉम घेब्येयियस ने कहा, "दुनिया इस महामारी में एक खतरनाक बिंदु पर पहुंच चुकी है. 4 मिलियन के आंकड़े को कम नहीं आंकना चाहिए."

टेड्रोस ने अमीर देशों को वैक्सीन और सुरक्षात्मक उपकरणों की जमाखोरी के लिए फटकार लगाई और  प्रतिबंधों में ढील देकर "जैसे कि महामारी पहले ही खत्म हो गई है" जैसा अभिनय करने का आरोप लगाया.

उन्होंने कहा कि 270 मिलियन की आबादी वाला इंडोनेशिया - जो एक विशाल द्वीपसमूह है- ने लोगों को घर से काम करने का आदेश दिया है और अपने पूरे क्षेत्र में व्यापार के शुरुआती घंटों को प्रतिबंधित कर दिया है.

Coronavirus India Live Updates: गंगा के पानी में कोरोना वायरस के कोई अंश नहीं मिले

उन्होंने कहा, "इंडोनेशिया के द्वीप जावा में एक कब्रिस्तान के पास रहने वाले नेसन नुस्माना ने कहा, "मैं संक्रमित होने से बहुत डरता हूं." क्योंकि कब्रिस्तान के पास मृतकों को पहुंचाने के लिए एम्बुलेंस की कतार लगी रहती है." WHO प्रमुख ने कहा, "इनकी मदद नहीं की जा सकती. अब मैं केवल प्रार्थना कर सकता हूं."

इससे पहले भी विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के प्रमुख टेड्रोस अधनोम घेब्रसेयस ने कहा था कि लगभग 100 देशों में अधिक संक्रामक डेल्टा स्वरूप की पहचान की गई है और इसे देखते हुए दुनिया कोविड-19 महामारी के ‘‘बहुत खतरनाक दौर'' में है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com