Coronavirus India Updates: भारत में एक दिन में कोविड-19 के 45,892 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,07,09,557 हो गई. वहीं, उपचाराधीन मामलों में लगातार करीब 55 दिन से गिरावट के बाद मामूली बढ़ोतरी दर्ज की गई और अब देश में 4,60,704 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बृहस्पतिवार को सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में 817 और लोगों के ठीक होने के बाद संक्रमण मुक्त हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4,05,028 हो गई. वहीं, अभी 4,60,704 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 1.50 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मामलों में 784 बढ़ोतरी हुई. मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 97.18 प्रतिशत है.
Here are the Updates on India Coronavirus Cases in Hindi:
NDTV के संवाददाता के अनुसार, दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 93 नए मामले सामने आए जबकि महामारी से 3 और मरीजों की मौत हो गई. इसके साथ ही दिल्ली में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 14,34,873 हो गई जबकि मृतकों का आंकड़ा 25,008 हो गया.
न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार, तेलंगाना में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 731 नये मामले सामने आये जिसके बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 6.29 लाख हो गई.
Telangana reports 731 new #COVID19 cases, 993 recoveries, and 4 deaths in the last 24 hours.
- ANI (@ANI) July 8, 2021
Total cases 6,29,785
Total recoveries 6,14,865
Death toll 3,714
Active cases 11,206 pic.twitter.com/wNBBWydZT5
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, मुंबई में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 540 नए मामले सामने आए तथा कोविड-19 से 13 और मरीजों की मौत हो गई. बृहन्मुंबई महानगर पालिका की ओर से बताया गया कि नए मामले सामने आने के बाद कुल मामले बढ़कर 7,26,824 हो गए और मृतकों की संख्या 15,586 पर पहुंच गई.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, उत्तर प्रदेश में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण से 10 लोगों की मौत हो गई और 112 नये मरीज मिले. राज्य सरकार द्वारा जारी बयान के मुताबिक इस घातक संक्रमण से 10 और मरीजों की मौत होने के बाद मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 22,676 हो गई. वहीं राज्य में 112 नए मामलों के साथ ही संक्रमितों की संख्या बढ़कर 17,07,044 हो गई है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, केरल में गुरुवार को कोविड-19 के 13,772 नये मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 30.25 लाख हो गयी जबकि 142 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की तादाद 14,250 पहुंच गयी. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन जारी कर यह जानकारी दी.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 2,982 नए मामले सामने आए हैं और 3,461 मरीज संक्रमण मुक्त हो गए. वहीं, 27 और मरीजों की संक्रमण से मौत हो गई.