घायल आतंकी आमिर हमजा के बारे में जानें.
भारत का एक और दुश्मन पाकिस्तान के अस्पताल में पड़ा अपनी अंतिम सांसें ले रहा है. ये आतंकी कोई और नहीं आमिर हमजा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हमजा (Terrorist Aamir Hamza) को कुछ अज्ञात लोगों ने उसके ही घर पर गोली मार दी, जिसकी वजह से वह गंभीर रूप से घायल हो गया. हालांकि जांच में पता चला है कि वह दुर्घटना में घायल हुआ है. सच क्या है, ये तो आतंकी और आतंक के पनाहगार खुद ही जानते हैं. लाहौर के एक अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है. उसकी हालत अब कैसी है, ये अब तक पता नहीं चल सका है.
ये भी पढ़ें-आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का सह-संस्थापक आमिर हमजा घायल, लाहौर के अस्पताल में भर्ती
कौन है आतंकी आमिर हमजा?
आतंकी आमिर हमजा पाकिस्तान के पंजाब के गुजरांवाला का रहने वाला है. वह लश्कर-ए-तैयबा का को-फाउंडर है और हाफिज सईद और अब्दुल रहमान मक्की का करीबी भी है. यह वही आतंकी है, जो सालों से कश्मीर समेत पूरे भारत में आतंक फैलाता रहा है. आमिर हमजा एक ग्लोबल टैररिस्ट है. अमेरिका ने साल 2012 में उसको वैश्विक आतंकी घोषित किया था.

लश्कर में क्या था आमिर हमजा का काम?
- लश्कर के आतंकियों के लिए फंड जुटाने की जिम्मेदारी आतंकी आमिर हमजा के कंधों पर है.
- हमजा लश्कर-ए-तैयबा की सेंट्रल कमेटी का सदस्य भी है
- वह भारत में घुसपैठ, आतंकी फंडिंग जैसे कामों में शामिल रहा है.
- हमजा ने हाफिज सईद संग मिलकर 1990 के दशक में लश्कर संगठन की नींव रखी थी
- वह अक्सर हिंसा को धार्मिक जिहाद का नाम देकर अपने भाषण देता रहा है.
- साल 2018 में उसने अपना खुद का आतंकी संगठन जैश-ए-मनकफा बनाया था.
- कहा जाता है कि लश्कर पर दबाव के बाद उसने अपना आतंकी संगठन बनाया
- हाफिज सईद से उसके मतभेद की खबरें भी सामने आई थीं.
- आतंकवाद फैलाने के लिए लश्कर की तर्ज पर वह फंड इकट्ठा करता था.
- कश्मीर में आतंकी नेटवर्क फैलाने में हमजा की बड़ी भूमिका रही है
कैसे घायल हुआ आतंकी आमिर हमजा?
अगर हमजा पर हमले वाली बात सच है तो ये पहली बार नहीं है जब किसी अज्ञात हमले में कोई आतंकी घायल हुआ है. पाकिस्तान में पहले भी आतंकी अज्ञात हमलावरों के टारगेट पर रहे हैं. 18 मई को किसी अज्ञात हथियारबंद शख्स ने लश्कर के टॉप कमांडर सैफुल्ला की गोली मारकर हत्या कर दी थी. अब आमिर हमजा को निशाना बनाया गया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं