
- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अभिनेत्री सिडनी स्वीनी के अमेरिकन ईगल विज्ञापन की खुलेआम प्रशंसा की है.
- ट्रंप ने सिडनी के रिपब्लिकन पार्टी में रजिस्ट्रेशन को जानकर उनके विज्ञापन को "शानदार" और "हॉटेस्ट" करार दिया.
- ट्रंप के ट्वीट के बाद अमेरिकन ईगल के शेयरों में तेजी आई और कारोबार में बीस प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज हुई.
भारत के साथ टैरिफ की टेंशन के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक्ट्रेस सिडनी स्वीनी की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. सिडनी का डेनिम वाला एक एड वायरल क्या हुआ, ट्रंप उनके मुरीद बन बैठे. जब से ट्रंप को यह पता लगा है कि सिडनी एक रजिस्टर्ड रिपब्लिकन हैं, वह उन्हें 'शानदार' करार दे चुके हैं. सोमवार को जहां एक तरफ ट्रंप भारत को टैरिफ वाली धमकी दे रहे थे तो दूसरी तरफ वह मीडिया से कह रहे थे, 'अगर सिडनी स्वीनी एक रजिस्टर्ड रिपब्लिकन हैं तो मुझे लगता है कि उनका विज्ञापन शानदार है!'
ट्रंप बोले- हॉटेस्ट एड
ट्रंप ने ट्रूथ सोशल पर लिखा, 'सिडनी स्वीनी, एक रजिस्टर्ड रिपब्लिकन, का विज्ञापन सबसे 'हॉट' है. यह अमेरिकन ईगल के लिए है और जींस 'बाजार से उड़कर आ रही है.' जाओ सिडनी, इसे ले आओ!' ट्रंप ने बाजार खुलने के कुछ देर बाद ही अपनी सोशल मीडिया साइट ट्रुथ सोशल पर लिखा. ट्रंप की इस पोस्ट के तुरंत बाद, अमेरिकन ईगल के शेयरों में उछाल आया और दोपहर के शुरुआती कारोबार में भी 20 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे.
इससे पहले पेन्सिलवेनिया के एलेनटाउन से व्हाइट हाउस जाते हुए एयर फोर्स वन में सवार होते समय, मीडिया से मुखातिब 79 साल के ट्रंप से उस विज्ञापन से जुड़े विवाद के बारे में पूछा, जिसमें 'जीन' और 'जीन्स' शब्दों के इस्तेमाल किया गया था. ' उनसे पूछा गया कि एक्ट्रेस सिडनी स्वीनी - इस वीकएंड पता चला कि वह एक रजिस्टर्ड रिपब्लिकन हैं, इस पर ट्रंप ने कहा, 'वह एक रजिस्टर्ड रिपब्लिकन हैं? ओह, अब मुझे उनका विज्ञापन बहुत पसंद आ गया! क्या यह सही है?'
एड को बताया शानदार
उन्होंने आगे कहा, 'आपको यह जानकर हैरानी होगी कि कितने लोग रिपब्लिकन हैं. मुझे तो पता ही नहीं होता, मुझे खुशी है कि आपने मुझे यह बताया. अगर सिडनी स्वीनी एक पंजीकृत रिपब्लिकन हैं, तो मुझे लगता है कि उनका विज्ञापन शानदार है.' दरअसल ट्रंप का यह बयान स्वीनी के राजनीतिक झुकाव और उनके लेटेस्ट अमेरिकन ईगल कैंपेन पर आया हे. यह 'जीन' और 'जीन्स' पर व्यंग्यात्मक तौर पर निशाना साधता है. अखबार द गार्जियन के अनुसार, पब्लिक रिकॉर्ड से इस बात की जानकारी मिलती है कि स्वीनी ने फ्लोरिडा कीज में एक मैनशन खरीदने के तुरंत बाद 14 जून, 2024 को फ्लोरिडा में ही रिपब्लिकन वोटर के तौर पर रजिस्टर कराया था.
क्रिटिक्स के निशाने पर सिडनी
स्वीनी पिछले काफी समय से अपने अमेरिकन ईगल कैंपेन की वजह से फैंस और क्रिटिक्स दोंनों के निशाने पर हैं. यह कैंपेन 'सिडनी स्वीनी के जीन बहुत अच्छे हैं'... इस पर ही आधारित है. एक वीडियो में उन्हें कहते हुए सुना जा सकता है, 'जीन माता-पिता से संतानों में जाते हैं, जो अक्सर बालों के रंग, व्यक्तित्व और यहां तक कि आंखों के रंग जैसे गुणों को तय करते हैं. मेरी जींस नीली है.'
कुछ लोग इस कैंपेन को क्रिएटिविटी की मिसाल देकर तारीफ कर रहे हैं और स्वीनी की तारीफ कर रहे हैं. जबकि कुछ इसे एक बोल्ड फैशन एड बताकर इसका मजाक उड़ा रहे हैं. वाशिंगटन के स्पोकेन की मूल निवासी स्वीनी ने बाद में सोशल मीडिया पर एक बयान जारी कर जनता से अंदाजा न लगाने की अपील की थी. सिडनी एक जानी-मानी एक्ट्रेस हैं और उन्हें व्हाइट लोट्स जैसी फिल्मों में देखा गया है. उनकी मां जहां एक डिफेंस लॉयर हैं तो पिता हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री से जुड़े हुए हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं