व्हाइट हाउस की प्रवक्ता साराह सैंडर्स के साथ एक अजीब घटना सामने आई है. बताया जा रहा है कि एक रेस्टोरेंट (रेस्तरां) ने उन्हें इस वजह से बाहर निकल जाने को कहा क्योंकि वह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के लिए काम करती हैं. व्हाइट हाउस की प्रवक्ता साराह सैंडर्स ने शनिवार को कहा कि वर्जिनिया रेस्तरां से उन्हें इसलिए निकल जाने को कहा गया क्योंकि वह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के लिए काम करती हैं.
प ने सीमा सुरक्षित करने की ली शपथ, कहा योग्य लोग ही अमेरिका आएं
प्रवक्ता सैन्डर्स ने ऑफिशियल प्रेस सेक्रेटरी के ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर कहा कि ' बीती रात लेजिंगटन में द रेड हेन की ऑनर ने रेस्तरां से निकल जाने को कहा क्योंकि मैं डोनाल्ड ट्रंप के लिए काम करती हूं. और मैं वहां से विनम्रता से निकल आई.'
सैंडर्स ने आगे कहा कि मेरे बारे में उसकी हरकतें उससे ज्यादा कुछ कह रही थीं. मैं हमेशा लोगों से अच्छा व्यवहार करती हूं और अपना बेस्ट देती हूं. मैं जिनसे असहमत होती हूं, उनसे भी काफी सम्मानपूर्वक व्यवहार रखती हूं और मैं इसे आगे भी जारी रखूंगी.
ट्रंप ने उ.कोरिया के खिलाफ नेशनल इमरजेंसी एक और साल के लिए बढ़ाई
हालांकि, रेस्तरां द रेड हेन से संपर्क नहीं हो पाया है और रेस्तरां का वेबसाइट भी काम नहीं कर रहा है. हालांकि, इस घटना के बाद से काफी लोगों ने रेस्तरां की आलोचना की और उसके खिलाफ एक कैंपने भी शुरू कर दिया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं