विज्ञापन
This Article is From Feb 18, 2021

व्‍हाइट हाउस ने मीना हैरिस से ''ब्रांड प्रमोशन के लिए आंटी'' के नाम का उपयोग न करने का कहा : रिपोर्ट

इस बयान के आने से पहले मीडिया में खबरें आयी थीं कि व्हाइट हाउस ने कमला हैरिस की भांजी मीना हैरिस को ‘‘अपने ब्रांड का प्रचार करने में उपराष्ट्रपति के नाम का उपयोग बंद करने को कहा है.’’

व्‍हाइट हाउस ने मीना हैरिस से ''ब्रांड प्रमोशन के लिए आंटी'' के नाम का उपयोग न करने का कहा : रिपोर्ट
कमला हैरिस के अमेरिका की उप राष्‍ट्रपति बनने के बाद उनकी भांजी मीना हैरिस का नाम चर्चाओं में है
वॉशिंगटन:

अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस (Kamala Harris)  के प्रवक्ता का कहना है कि हैरिस और उनका परिवार नैतिक मूल्यों के उच्चतम मानदंड को बनाए रखेगा और यह व्हाइट हाउस (White House) की नीति है कि उनके नाम का उपयोग किसी व्यावसायिक गतिविधि के लिए नहीं किया जाना चाहिए. गौरतलब है कि इस बयान के आने से पहले मीडिया में खबरें आयी थीं कि व्हाइट हाउस ने कमला हैरिस की भांजी मीना हैरिस (Meena Harris) को ‘‘अपने ब्रांड का प्रचार करने में उपराष्ट्रपति के नाम का उपयोग बंद करने को कहा है.''

कमला हैरिस की भतीजी मीना ने किसान प्रदर्शन के समर्थन में किया ट्वीट, 'खामोश नहीं रहूंगी'

उपराष्ट्रपति की उप प्रेस सचिव सबरीना सिंह ने PTI को बताया, ‘‘उपराष्ट्रपति और उनका परिवार नैतिक मूल्यों के उच्चतम मानदंड का पालन करेगा और यह व्हाइट हाउस की नीति है कि उपराष्ट्रपति के नाम का उपयोग किसी भी व्यावसायिक गतिविधि के लिए नहीं किया जाना चाहिए जिसे किसी भी प्रचार या समर्थन के संदर्भ में भी समझा जा सकता है.'' लॉस एंजिलिस टाइम्स के अनुसार, व्हाइट हाउस ने मीना से कहा है कि वह उपराष्ट्रपति के नाम का उपयोग करके अपना ‘‘ब्रांड खड़ा ना करें.''

कमला हैरिस बोलीं - मेरी मां के भरोसे ने मुझे इस मुकाम पर पहुंचाया

अखबार ने व्हाइट हाउस के अनाम अधिकारी के हवाले से कहा है, जो बाइडन और कमला हैरिस के चुनाव जीतने के बाद ट्रांजिशन टीम (सत्ता हस्तांतरण करने वाली टीम) के नैतिक मूल्यों के वकील ने मीना से कहा कि वह अपनी मौसी के नाम या उनसे मिलते-जुलते नाम के ब्रांड से कपड़े नहीं बना सकती हैं और ना हीं किताबें लिख सकती हैं.अखबार के अनुसार, व्हाइट हाउस के अधिकारी ने बताया कि पहले बेचे जा रहे ‘‘उपराष्ट्रपति आंटी'' स्वेटशर्ट और हैरिस थीम के स्विमसूट मौजूदा नियमों के तहत नहीं बेचे जा सकते हैं. मीना हैरिस ने एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए उन्हें भेजे गए सवालों का जवाब नहीं दिया है.

कमला हैरिस की जीत से बेहद उत्साहित हैं उनकी मौसी

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com