विज्ञापन
This Article is From Oct 20, 2016

जब मैं ओसामा पर आक्रमण के अभियान की निगरानी कर रही थी तब ट्रंप टीवी शो होस्ट कर रहे थे: हिलेरी

जब मैं ओसामा पर आक्रमण के अभियान की निगरानी कर रही थी तब ट्रंप टीवी शो होस्ट कर रहे थे: हिलेरी
लास वेगास: राष्ट्रपति पद की तीसरी बहस में हिलेरी क्लिंटन ने अपने रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वी डोनाल्ड ट्रंप पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा है कि जिस दिन वे पाकिस्तान में ओसामा बिन लादेन पर आक्रमण की निगरानी कर रही थीं, जिसमें लादेन मारा गया, उस दिन ट्रंप एक रियलिटी टीवी शो की मेजबानी कर रहे थे.

पिछली बहस में ट्रंप ने हिलेरी के अनुभव पर सवालिया निशान लगाए थे. हिलेरी ने कहा, "1980 में मैं आर्कन्सा में स्कूलों में सुधार लाने की कोशिश कर रही थी तब वे कारोबार शुरू करने के लिए अपने पिता से 1.4 करोड़ र. ले रहे थे. 1990 में मैंने बीजिंग में कहा कि महिलाओं के अधिकार ही मानवाधिकार हैं, तब उन्होंने पूर्व मिस यूनिवर्स का अपमान किया."

साल 2011 में अलकायदा के प्रमुख लादेन को मारा गया था तब हिलेरी विदेश मंत्री थी, अपनी उस भूमिका के बारे में उन्होंने कहा, "और जिस दिन मैं आक्रमण की निगरानी कर रही थी जिसमें ओसामा बिन लादेन को सजा दी गई थी, उस दिन वे सेलिब्रिटी एप्रेंटीस की मेजबानी कर रहे थे."

तीसरी और अंतिम बहस में हिलेरी ने कहा, "इसलिए अपने तीस साल के अनुभव की तुलना करके मैं खुश हूं." इस पर ट्रंप ने पलटवार करते हुए कहा कि हिलेरी को उनसे ज्यादा अनुभव हो सकता है लेकिन "यह अनुभव बहुत बुरा है क्योंकि उन्होंने जो कुछ भी किया है उसका परिणाम बुरा ही निकला है. समस्या यह है कि आप बात तो करती हैं लेकिन कुछ काम नहीं करें."

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डोनाल्ड ट्रंप, ओसामा बिन लादेन, हिलेरी क्लिंटन, प्रेसिडेंशियल डिबेट, डोनाल्ड ट्रंप बनाम हिलेरी क्लिंटन, Hillary Clinton, Donald Trump, Osama Bin Laden Raid, Hillary Clinton On Donald Trump
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com