विज्ञापन
This Article is From Sep 02, 2014

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जापान में भारतीय कारोबार के लिए नगाड़ा बजाकर समर्थन मांगा

टोक्यो:

अपनी वाकपटुता के लिए मशहूर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को पारंपरिक जापानी नगाड़ावादकों के साथ जुगलबंदी करते हुए जापान में भारतीय कंपनियों के समर्थन के लिए मुनादी लगाई।

मोदी ने टीसीएस सांस्कृतिक केंद्र के उद्घाटन के मौके पर नगाड़े पर हाथ आजमाया।

प्रधानमंत्री नगाड़ावादक-वृंद को नगाड़ा बजाते देख कर इतने उत्साहित हुए कि खुद उनके साथ जुगलबंदी में लग गए। मोदी के इस आव-भाव का वहां बैठे लोगों खूब आनंद उठाया।

मोदी ने इस मौके पर जापान के लोगों को भारत आने और देश को गहराई से देखने का आमंत्रण दिया। उन्होंने उनसे कहा कि वे भारत को देखें और अपने अनुभावों को शेष दुनिया को भी बताएं।

उन्होंने यहां मौजूद लोगों से कहा 'आप (भारत जा कर) अपने आपको होटलों की चहारदिवारी में सीमित न रखें, बाहर निकलें, खर्च करें और हमारे दूत बनें।'

ज्ञान कौशल के उन्नयन पर बल देते हुए उन्होंने कहा कि 21वीं सदी में ज्ञान वाला हथियार वाले से ज्यादा शक्तिशाली होगा।

उन्होंने कहा '21वीं सदी में जिसके पास ज्ञान है वह हथियार वाले से भी ज्यादा शक्तिशाली है।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com