विज्ञापन
This Article is From Jul 07, 2016

जानिये, डोनाल्‍ड ट्रंप ने सद्दाम हुसैन को किस मामले में बताया था अच्‍छा, फिर किस तरह किया अपना बचाव

जानिये, डोनाल्‍ड ट्रंप ने सद्दाम हुसैन को किस मामले में बताया था अच्‍छा, फिर किस तरह किया अपना बचाव
डोनाल्‍ड ट्रंप (फाइल फोटो)
वाशिंगटन: अमेरिका में राष्ट्रपति पद के संभावित रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने सद्दाम हुसैन पर अपनी टिप्पणी का यह कहते हुए बचाव किया है कि वैसे तो वह उनसे (सद्दाम हुसैन से ) नफरत करते हैं लेकिन ये इराकी तानाशाह आतंकवादियों की हत्या करने के लिहाज से अच्छे थे।

...उन्‍होंने अनावश्‍यक इंतजार नहीं किया
ट्रंप ने ओहियो में अपने समर्थकों से कहा, 'मैं आतंकवाद के बारे में बात कर रहा था और मैंने कहा कि सद्दाम हुसैन बुरे व्यक्ति हैं। ' उन्होंने सवालिया लहजे में कहा, 'वह आतंकवादियों की हत्या करने के सिलसिले में वाकई अच्छे थे। उन्होंने अनावश्यक इंतजार नहीं किया, आप सोचते हैं कि उन्होंने आतंकवादियों को ऐसी सुनवाई दी जो 18 सालों तक चली?'

वह एक चीज में अच्‍छे थे
70 वर्षीय ट्रंप ने कहा, 'वह एक चीज में अच्छे थे, उन्होंने आतंकवादियों को मारा। मैं सद्दाम हुसैन को नहीं पसंद करता, मैं सद्दाम हुसैन से नफरत करता हूं लेकिन वह आतंकवादियों की हत्या करने के मामले में बिल्कुल अच्छे थे।' एक दिन पहले ऐसी ही टिप्पणी को लेकर प्रतिद्वंद्वी हिलेरी क्लिंटन गुट ने तानाशाह की प्रशंसा करने पर ट्रंप की आलोचना की थी। लेकिन ट्रंप ने आरोपों से इनकार किया।

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अमेरिका, राष्ट्रपति, रिपब्लिकन उम्मीदवार, डोनाल्ड ट्रंप, सद्दाम हुसैन, US, President, Republican Candidate, Donald Trump, Saddam Hussein
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com