विज्ञापन
Story ProgressBack

नोबेल शांति पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफजई के शौहर क्या करते हैं? दोनों क्यों आ गए चर्चा में

असर मलिक और मलाला यूसुफजई दोनों पति-पत्नी तो हैं ही, मगर एक और चीज दोनों को जोड़ती है और वह है क्रिकेट. मलाला क्रिकेट की फैन हैं तो उनके पति का यह प्रोफेशन है.

Read Time: 2 mins
नोबेल शांति पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफजई के शौहर क्या करते हैं? दोनों क्यों आ गए चर्चा में
मलाला ने असर मलिक से 2021 में निकाह किया था.

नोबेल शांति पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफजई इन दिनों फिर से चर्चा में हैं. रविवार को वह अपने शौहर असर मलिक के साथ न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में मैच देखने गईं थीं. नोबेल पुरस्कार विजेता और उनके शौहर मौजूदा आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2024 में चिर प्रतिद्वंद्वी भारत के खिलाफ पाकिस्तान का समर्थन करने आए थे.इसके बाद से लोग उनके पति के बारे में जानकारी इकट्ठा करने लगे. मलाला ने नवंबर 2021 में मलिक से निकाह की है और खुद ही इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर अपने निकाह के बारे में बताया था. उन्होंने बताया था, "हमने अपने परिवारों के साथ बर्मिंघम में घर पर एक छोटा सा निकाह समारोह मनाया."

असर मलिक के लिंक्डइन प्रोफाइल के मुताबिक वह मुल्तान सुल्तान के फ्रैचाइजी डेवलपमेंट में डाइरेक्टर हैं. मुल्तान सुल्तान पाकिस्तान का प्रोफेशनल ट्वंटी-20 क्रिकेट टीम है. यह पाकिस्तान सुपर लीग में हिस्सा लेती है. 2017 में इसे बनाया गया था. मुल्तान सुल्तान से पहले असर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के जनरल मैनेजर रहे हैं. वह 2018 से क्रिकेट से जुडे़. इससे पहले वह अलग-अलग तरह के काम कर रहे थे. उनका प्रोफेशनल करियर 2011 से शुरू हुआ था.

असर मलिक ने लाहौर यूनिवर्सिटी ऑफ मैनेजमेंट साइंसेज से इकोनॉमिक्स और पॉलिटिकल साइंस में बीएससी किया है. कॉलेज के दिनों में वह फुटबॉल और हॉकी टीम के खिलाड़ी रहे हैं. असर और मलाला दोनों अच्छी शादी-शुदा जिंदगी बिता रहे हैं. दोनों अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक-दूसरे के साथ तस्वीरें साझा करते रहते हैं.  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
जम्मू-कश्मीर पर किसी को दखलअंदाजी का हक नहीं: चीन-पाकिस्तान के ज्वॉइंट स्टेटमेंट पर भारत की दो टूक
नोबेल शांति पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफजई के शौहर क्या करते हैं? दोनों क्यों आ गए चर्चा में
एलन मस्क ने फ्लाइट अटेंडेंट को सेक्स के एवज में घोड़ा का दिया था ऑफर: रिपोर्ट
Next Article
एलन मस्क ने फ्लाइट अटेंडेंट को सेक्स के एवज में घोड़ा का दिया था ऑफर: रिपोर्ट
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;