विज्ञापन
This Article is From Jan 11, 2016

भावी आतंकियों के लिए आईएसआईएस की सलाह, पश्चिमी स्टाइल के कपड़े पहने, दाढ़ी ट्रिम रखें

भावी आतंकियों के लिए आईएसआईएस की सलाह, पश्चिमी स्टाइल के कपड़े पहने, दाढ़ी ट्रिम रखें
प्रतीकात्मक चित्र
नई दिल्ली: आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट ने अकेले आतंकियों के लिए ऑनलाइन एक मैनुअल जारी किया है। इसमें ख़ासकर के पश्चिमी देशों के उन लोगों के लिए गाइडलाइन जारी की गई है जो आतंकी बनने की सोच रहे हैं।

अंग्रेजी में लिखे 58 पेज के इस मैनुअल का टाइटल सेफ्टी एंड सिक्योरिटी गाइडलाइन्स फॉर Lone Wolf Mujahideen (लोन वोल्फ मुजाहिद्दीन) है। इस मैनुअल में कहा गया है कि दाढ़ी ट्रिम रखें, आफ्टर शेव लगाएं,
वेस्टर्न स्टाइल के कपड़े पहनें।

क्रॉस साइन वाला लॉकेट पहनें और क्रिश्चियन दिखने की कोशिश करें ताकि साज़िश बनाते समय पकड़े न जाएं। कुर्ता पहनने और दाढ़ी रखने से बचें। अगर परफ्यूम का इस्तेमाल करते हैं तो ऑइली परफ्यूम न लगाएं, एल्कोहलिक परफ्यूम लगाएं जो मुस्लिम इस्तेमाल नहीं करते हैं। साज़िश से जुड़ी बातें करने के लिए नाइटक्लब जाएं जहां शोर होता है।

माना जा रहा है कि ये बुकलेट इस्लामिक इंस्ट्रक्टर्स ने बनाई है और इसे सोशल मीडिया में शेयर किया जा रहा है।

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आईएसआईएस, इस्लामिक स्टेट, ऑनलाइन मैनुअल, गाइडलाइन, ISIS, Islamic State, Online Manual, Guideline
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com