
US Election Results 2020: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों में मंगलवार रात शुरू हुई मतगणना में डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडेन और रिपब्लिकन उम्मीदवार और मौजूदा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच कांटे की टक्कर चल रही है. इस बीच ट्रम्प ने कहा है कि हम जीत रहे हैं. व्हाइट हाउस से अपने संबोधन में ट्रम्प ने कहा, "चुनाव परिणाम अभूतपूर्व रहे हैं. हम जीतने की राह पर हैं. फ्लोरिडा में हमने अच्छी जीत दर्ज की है. जीत के उल्लास में बड़ी संख्या में लोग बाहर आ रहे हैं." ट्रम्प ने कहा, "हम जीतने जा रहे हैं लेकिन सुप्रीम कोर्ट भी जा रहे हैं."
डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा, "हम चाहते हैं कि अब वोटिंग बंद हो जानी चाहिए, इसलिए हम सुप्रीम कोर्ट जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि वोटिंग जारी रखकर मतगणना में बड़े पैमाने पर धांधली करने की कोशिश की जा रही है." इसके साथ ही उन्होंने समर्थकों से सतर्क रहने को कहा है.
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्र्म्प ने कहा, "यह अमेरिकी जनता के साथ एक तरह का धोखा है.. हम चुनाव जीतने को हैं, स्पष्ट रूप से कहें तो हम चुनाव जीत चुके हैं. अब हमारा लक्ष्य देश की अखंडता सुनिश्चित करना है... हम अब वोटिंग रोकने के लिए यूएस सुप्रीम कोर्ट जा रहे हैं." उन्होंने कहा, "हम सभी मतदान को रोकना चाहते हैं," हम उन्हें सुबह 4 बजे तक किसी भी मतपत्र को खोजने और उन्हें सूची में शामिल नहीं करने देना चाहते, जहां तक मेरा सवाल है, हम पहले ही जीत चुके हैं."
फ्लोरिडा और मोंटाना जीते डोनाल्ड ट्रम्प, ओहियो में जो बाइडेन से कड़ी टक्कर, वोटों की गिनती जारी
बता दें कि अमेरिका में इस बार वोटिंग के दिन से पहले ही लाखों लोग मेल या बैलट के जरिए वोट कर चुके हैं. बैलट के जरिए अब तक 93 मिलियन यानी नौ करोड़ 30 लाख से लोग वोट कर चुके हैं, जो 2016 में पड़े कुल 138.8 मिलियन का दो तिहाई है. इस साल कुछ 239 मिलियन लोग वोट डालने के पात्र हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं