इंडोनेशिया में एक ज्वालामुखी में विस्फोट होने से आसमान में 2000 मीटर तक धुआं और राख का गुबार छा गया और पास के गांवों में मलबा बिखर गया.
सुमात्रा द्वीप पर माउंट सिनाबुंग ज्वालामुखी 2010 से ही सक्रिय है और 2016 में इसमें जोरदार विस्फोट हुआ था. हालिया दिनों में इसके फिर से धधकने पर राख फैल गई थी.
देखें वीडियो...
Indonesia Sinabung Volcano erupts north of Sumatra. Orange alert is declared for air transport.
— Corelion, LLC (@corelionnews) May 7, 2019
Source: alerta roja #corelionnews #news #new #present #travel #world #worldnews #interesting #information #moment #impact #video #island #sinaburng #volcano #sinabrungvolcano pic.twitter.com/z3scv2sRhZ
आपदा एजेंसी के अधिकारियों ने बताया कि ज्वालामुखी विस्फोट होने से विमानों की उड़ानों पर असर पड़ सकता है, लेकिन इस इलाके से परहेज करने के लिए औपचारिक नोटिस जारी नहीं किया गया है.
ज्वालामुखी के निकट बहने वाली नदियों के आसपास रहने वाले लोगों को लावा निकलने के प्रति सचेत रहने की सलाह दी गयी है.
ज्वालामुखी विस्फोट की हालिया घटना से किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है और आपदा एजेंसी ने लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाने के लिए आदेश नहीं दिया है।
सिनाबुंग 400 साल में पहली बार 2010 में सक्रिय हुआ था। कुछ समय तक शांत रहने के बाद 2013 में यह सक्रिय हो गया और उसके बाद से यह धधकता रहा।
2016 में ज्वालामुखी विस्फोट से सात लोगों की मौत हो गयी थी। वर्ष 2014 में इसी तरह की घटना में 16 लोग मारे गए थे।
May 6, 2019 ~ Mount Agung Erupts ~ Bali, Indonesia #agung #Volcano #eruption pic.twitter.com/55Vc9tgmhh
— Volcano Time-Lapse (@DavidHe11952876) May 6, 2019
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं