विज्ञापन
This Article is From Jan 03, 2022

VIDEO: तालिबान ने 3000 लीटर शराब काबुल की नहर में बहाई, तीन डीलर गिरफ्तार

अफगानिस्तान में पश्चिम-समर्थित पिछली सरकार में भी शराब की बिक्री और सेवन पर प्रतिबंध लगा दिया गया था, लेकिन तालिबान, जो इस्लाम के अपने कट्टर ब्रांड के लिए जाना जाता है, इसके विरोध में एकदम सख्त है. 

VIDEO: तालिबान ने 3000 लीटर शराब काबुल की नहर में बहाई, तीन डीलर गिरफ्तार
इस अभियान के दौरान तीन डीलरों को गिरफ्तार किया गया है.
काबुल:

अफगानिस्तान (Afghanistan) की तालिबान सरकार (Taliban Government) की खुफिया एजेंसी ने कहा है कि उसके एजेंटों ने छापेमारी में बरामद किए गए करीब 3000 लीटर शराब काबुल में एक नहर में बहा दी है. देश की शीर्ष जासूस एजेंसी ने रविवार को इसकी सूचना दी है.

खुफिया महानिदेशालय (GDI) द्वारा जारी किए गए एक वीडियो फुटेज में दिखाया गया है कि राजधानी काबुल में छापेमारी के दौरान उसके एजेंट बैरल में रखी शराब जब्त कर लेते हैं और बाद में उसे नहर में बहा रहे हैं.

एजेंसी द्वारा रविवार को ट्विटर पर पोस्ट की गई फुटेज में एक खुफिया अधिकारी ने कहा, "मुसलमानों को शराब बनाने और उसकी डिलीवरी से  गंभीरता पूर्वक दूर रहना चाहिए."

फुटेज से यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि छापेमारी कब की गई थी या शराब नहर में बहाकर कब नष्ट की गई लेकिन एजेंसी द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि इस अभियान के दौरान तीन डीलरों को गिरफ्तार किया गया है.

'काबुल को बचाने के लिए बलिदान', अफगानिस्तान छोड़ने पर बोले पूर्व राष्ट्रपति गनी- 'मिनटों में लेना पड़ा फैसला'

अफगानिस्तान में पश्चिम-समर्थित पिछली सरकार में भी शराब की बिक्री और सेवन पर प्रतिबंध लगा दिया गया था, लेकिन तालिबान, जो इस्लाम के अपने कट्टर ब्रांड के लिए जाना जाता है, इसके विरोध में एकदम सख्त है. 

दानिश सिद्दीकी को रेडइंक 'जर्नलिस्ट ऑफ द ईयर' अवॉर्ड, अफगान संघर्ष कवर करते समय हुई थी मौत

जब से घोर इस्लामिक तालिबानियों ने 15 अगस्त, 2021 से सत्ता पर कब्जा किया है, तब से देशभर में  मादक पदार्थों के आदी लोगों समेत उनके ठिकानों पर छापेमारी की आवृत्ति बढ़ गई है. इस बीच, तालिबान सरकार के सदगुण संवर्धन और अवगुण रोकथाम मंत्रालय (Ministry for Promotion of Virtue and Prevention of Vice) ने भी महिलाओं के अधिकारों को प्रतिबंधित करने वाले कई दिशानिर्देश जारी किए हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com