विज्ञापन
This Article is From May 18, 2017

लावरोव-ट्रंप के बीच बातचीत की रिकार्डिंग मुहैया करने को व्लादिमिर पुतिन तैयार

पुतिन ने कहा, ‘‘यदि अमेरिकी प्रशासन ने इसे संभव पाया, तो हम लावरोव और ट्रंप के बीच बातचीत की रिकार्डिंग अमेरिकी कांग्रेस एवं सीनेट को मुहैया करने के लिए तैयार हैं.’’

लावरोव-ट्रंप के बीच बातचीत की रिकार्डिंग मुहैया करने को व्लादिमिर पुतिन तैयार
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन.
सोच्चि: रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा कि मास्को अपने विदेश मंत्री सर्जेई लावरोव और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच बातचीत की रिकार्डिंग मुहैया करा सकता है. ट्रंप गोपनीय खुफिया सूचना साझा करने के आरोपी हैं.

पुतिन ने कहा, ‘‘यदि अमेरिकी प्रशासन ने इसे संभव पाया, तो हम लावरोव और ट्रंप के बीच बातचीत की रिकार्डिंग अमेरिकी कांग्रेस एवं सीनेट को मुहैया करने के लिए तैयार हैं.’’ उन्होंने इस बात की खिल्ली उड़ाई कि ट्रंप ने रूसियों के साथ गोपनीय जानकारी साझा की. उन्होंने कहा कि वह लावरोव को फटकार लगा सकते हैं क्योंकि उन्होंने इस बारे में उन्हें अवगत नहीं कराया.

पुतिन ने कहा कि लावरोव ने इन गोपनीय सूचनाओं को हमसे या रूसी सुरक्षा सेवाओं के प्रतिनिधियों से साझा नहीं किया.

गौरतलब है कि ‘वाशिंगटन पोस्ट’ ने अनाम स्रोतों का हवाला देते हुए खबर प्रकाशित की कि ट्रंप ने इस्लामिक स्टेट आतंकी संगठन की एक धमकी के बारे में लावरोव से खुफिया सूचना साझा की थी. यह धमकी विमानों में लैपटॉप के इस्तेमाल के बारे में थी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: