विज्ञापन

पीएम मोदी ने पुतिन को किया बर्थडे विश, कहा- भारत में स्वागत करने को उत्सुक

प्रधानमंत्री मोदी ने पुतिन के अच्छे स्वास्थ्य और उनके सभी प्रयासों में सफलता के लिए शुभकामनाएं दीं. प्रधानमंत्री मोदी ने पुतिन से कहा कि वह राष्‍ट्रपति का भारत में स्वागत करने के लिए उत्सुक हैं.

पीएम मोदी ने पुतिन को किया बर्थडे विश, कहा- भारत में स्वागत करने को उत्सुक
  • पीएम नरेंद्र मोदी ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को उनके 73वें जन्मदिन पर कॉल करके शुभकामनाएं दीं.
  • पुतिन ने भी पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई दी और दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने पर सहमति जताई.
  • पीएम मोदी ने पुतिन के अच्छे स्वास्थ्य और उनके प्रयासों में सफलता की कामना की और भारत में स्वागत की बात कही.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्‍ली:

मंगलवार को रूस के राष्‍ट्रपति व्‍लादिमीर पुतिन अपना 73वां जन्‍मदिन मना रहे हैं. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्‍हें कॉल करके जन्‍मदिन की बधाई दी है. पीएम मोदी ने इसके साथ ही दोनों देशों के बीच संबंधों को और अधिक गहरा करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता जाहिर की. आपको बता दें कि राष्‍ट्रपति पुतिन ने भी पीएम मोदी को कॉल करके उन्‍हें जन्‍मदिन की बधाई दी थी. प्रधानमंत्री मोदी ने पुतिन के अच्छे स्वास्थ्य और उनके सभी प्रयासों में सफलता के लिए शुभकामनाएं दीं. प्रधानमंत्री मोदी ने पुतिन से कहा कि वह राष्‍ट्रपति का भारत में स्वागत करने के लिए उत्सुक हैं. पुतिन इस साल के अंत में भारत का दौरा करने वाले हैं. 

पुतिन कब आएंगे भारत 

पीएम मोदी ने पुतिन को बधाई देते हुए कहा कि वह 23वें द्विपक्षीय शिखर सम्मेलन के लिए पुतिन का भारत में स्वागत करने के लिए उत्सुक हैं. इस मामले से परिचित लोगों ने बताया कि पुतिन के 5 दिसंबर के आसपास भारत आने की उम्मीद है और दोनों पक्ष व्यापार और निवेश से लेकर रक्षा और सुरक्षा तक के क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के लिए कई योजनाओं पर काम कर रहे हैं.

हाल के कुछ दिनों में भारत को रूसी ऊर्जा और सैन्य उपकरणों की खरीद को लेकर अमेरिका के दबाव का सामना करना पड़ा है. अमेरिका ने भारत पर रूसी तेल खरीद से मुनाफा कमाने का आरोप लगाया है. पुतिन की यात्रा से पहले, रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव के अगले महीने नई दिल्ली आने की उम्मीद है ताकि राष्‍ट्रपति की यात्रा की रूपरेखा तय की जा सके. पुतिन ने पिछली बार साल 2021 में भारत का दौरा किया था.  फरवरी 2022 में यूक्रेन पर आक्रमण शुरू होने के बाद से यह उनकी पहली भारत यात्रा होगी. 

भारत के लोगों की तारीफ 

इस फोन कॉल से पहले हाल ही में पुतिन ने पीएम मोदी और भारत की तारीफ की है. पुतिन ने पीएम की तारीफ करते हुए एक बार फिर भारत के साथ अपने संबंधों को मजबूत करने की बात दोहराई. अमेरिका के राष्‍ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाया है. इसमें से आधा टैरिफ रूस के साथ तेल व्यापार करने पर लगाया गया है. पुतिन ने भारत-रूस संबंधों के महत्व पर भी जोर दिया और कहा, 'मेरा मानना ​​है कि भारत के लोग इसे और हमारे संबंधों को नहीं भूलते. करीब 15 साल पहले, हमने एक विशेष रणनीतिक साझेदारी की घोषणा की थी.' 

पीएम मोदी को बताया बुद्धिमान नेता 

पुतिन ने इंटरनेशनल वाल्‍दाई डिस्‍कशन फोरम में कहा, 'पीएम मोदी एक बहुत ही बुद्धिमान नेता हैं जो सबसे पहले अपने देश के बारे में सोचते हैं.' पुतिन ने अपने ताजा बयान में प्रधानमंत्री मोदी को एक 'संतुलित, बुद्धिमान' और 'राष्‍ट्रीय हितैषी' नेता बताया. दोनों नेताओं के बीच सौहार्द का प्रदर्शन हाल ही में चीन में देखने को मिला, जहां वे एससीओ शिखर सम्मेलन से इतर मिले थे. उन्होंने एक-दूसरे को गले लगाया और कार में सवारी की.  दोनों ने भारत और रूस के घनिष्ठ सहयोग की सराहना की. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com