प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दो दिन के दिल्ली दौरे पर आए रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को खास गिफ्ट दिया है. उन्होंने राष्ट्रपति पुतिन को रूसी में लिखी गीता की एक कॉपी भेंट की. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इसकी जानकारी देते हुए लिखा कि गीता की शिक्षाएं दुनिया भर में लाखों लोगों को प्रेरणा देती हैं. इससे पहले, राष्ट्रपति पुतिन के भारत पहुंचने पर प्रधानमंत्री मोदी ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. भारत इस दौरे को कितनी अहमियत दे रहा है, इसका पता इसी से चलता है कि प्रधानमंत्री मोदी प्रोटोकॉल तोड़कर खुद पालम हवाई अड्डे पहुंचे और विमान से उतरने पर गले लगाकर पुतिन का स्वागत किया.
Подарил Президенту Путину экземпляр Бхагавад-гиты на русском языке. Учения Гиты вдохновляют миллионы людей по всему миру.@KremlinRussia_E pic.twitter.com/vQWG75l5IE
— Narendra Modi (@narendramodi) December 5, 2025
चार साल के बाद भारत आए पुतिन को लेकर पीएम मोदी हवाई अड्डे से एक ही कार में निकले और प्रधानमंत्री आवास पहुंचे. करीब तीन महीने पहले शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) शिखर सम्मेलन के बाद चीन के शहर तियानजिन में उन्होंने एक ही कार की सवारी की थी. इसके बाद पीएम मोदी ने शाम में रूसी राष्ट्रपति के लिए खास डिनर का आयोजन किया. पिछले साल जुलाई में पुतिन ने भी प्रधानमंत्री की मॉस्को यात्रा के दौरान उनका इसी तरह सत्कार किया था. पुतिन के स्वागत के लिए पीएम आवास को फूलों से सजाया गया है और रोशनी से जगमग किया गया है.

Modi Putin
पुतिन का यह दौरा करीब आठ दशक पुरानी भारत-रूस साझेदारी को और मजबूत करने वाला है. दोनों देशों के बीच साझेदारी जटिल भू-राजनीतिक माहौल के बावजूद स्थिर बनी हुई है. दोनों नेता शुक्रवार को 23वीं भारत-रूस शिखर वार्ता में हिस्सा लेंगे. इस दौरान दोनों देशों के संबंधों को और व्यापक बनाने के कई फैसले हो सकते हैं.
अमेरिकी टैरिफ के बीच बड़ी मुलाकात
दोनों नेताओं की वार्ता का मुख्य विषय रक्षा संबंधों को मजबूत करना, भारत-रूस व्यापार को बाहरी दबाव से सुरक्षित रखना और छोटे मॉड्यूलर संयंत्रों में सहयोग की संभावनाओं की तलाश जैसे मुद्दों पर केंद्रित होगा. रूसी राष्ट्रपति की भारत यात्रा ऐसे समय हो रही है जब भारत-अमेरिका संबंध पिछले दो दशकों में संभवतः सबसे खराब दौर से गुजर रहे हैं ओर अमेरिका ने भारतीय सामान पर भारी 50 प्रतिशत शुल्क लगाया है, जिसमें रूस से कच्चे तेल की खरीद पर 25 प्रतिशत कर भी शामिल है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं