विज्ञापन
This Article is From Aug 29, 2019

मैरिज सर्टिफिकेट से हटेगा 'वर्जिन', कुंवारी लड़कियों के लिए लिखा जाएगा अब ये शब्द

1961 से सर्टिफिकेट पर लिखा आ रहा यह शब्द महिलाओं के लिए अपमानजनक और भेदभावपूर्ण है. इससे शादी करने जा रही लड़िकयों की गोपनीयता भंग हो रही है. हमने साल 2014 में इसे हटाने की बार-बार मांग की और अब फैसला आ चुका है.

मैरिज सर्टिफिकेट से हटेगा 'वर्जिन', कुंवारी लड़कियों के लिए लिखा जाएगा अब ये शब्द
मैरिज सर्टिफिकेट से दुल्हनों के लिए हटेगा ये शब्द...
बांग्लादेश:

बांग्लादेश हाई कोर्ट ने मैरिज सर्टिफिकेट पर लिखे 'वर्जिन' शब्द को महिलाओं के लिए अपमानजनक बताते हुए इसे हटाने का ऐलान किया है. क्योंकि दक्षिण पूर्वी एशियाई देशों में मौजूद मुस्लिम विवाह कानून प्रमाणपत्र में दुल्हन को खुद की पहचान बताने के लिए तीन ऑप्शन दिए जाते हैं. इन तीन ऑप्शन्स में वर्जिन (Virgin), विडो (Widow) या डायवॉर्स (Divorce) शामिल हैं.यानी दुल्हन को शादी के सर्टिफिकेट पर यह बताना पड़ता है कि वह वर्जिन है या नहीं. बांग्लादेश के हाई कोर्ट ने अब इस शब्द को सर्टिफिकेट से हटाने के लिए कहा है.

हाल ही में बांग्लादेश कोर्ट ने सरकार को वर्जिन शब्द हटाने के आदेश दिए हैं. डेप्यूटी अटॉर्नी जनरल अमित तालुकदर ने बताया कि 'वर्जिन की जगह अनमैरिड (Unmarried) लिखा जाएगा.' यह शब्द इस साल अक्टूबर तक सर्टिफिकेट से हटा दिया जाएगा. 

गुस्साए गैंडे ने अपने सिर से यूं पलटी कार की उड़ गए परखच्चे...अदंर मौजूद था ड्राइवर, Video Viral

इस शब्द को हटाने के लिए पेटिशन फाइल करने वाले एक वकील ने बताया कि यह एक ऐतिहासिक फैसला है. आगे उन्होंने बताया कि 1961 से सर्टिफिकेट पर लिखा आ रहा यह शब्द महिलाओं के लिए अपमानजनक और भेदभावपूर्ण है. इससे शादी करने जा रही लड़िकयों की गोपनीयता भंग हो रही है. हमने साल 2014 में इसे हटाने की बार-बार मांग की और अब फैसला आ चुका है. 

पाकिस्तानी पीएम के सचिवालय की बत्ती हो सकती है गुल, बिजली विभाग ने भेजा 41 लाख का नोटिस

कोर्ट के इस फैसले के बाद अब सर्टिफिकेट पर अनमैरिड, विडो और डायवॉर्स लिखा आएगा. 

बता दें, बांग्लादेश की 90 प्रतिशत आबादी मुस्लिम है. यह दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा मुस्लिम बहुल देश है.  

पठानी सूट पहने कुर्सी पर बैठे दिखे 'स्टीव जॉब्स' !, Photo देख लोग हुए हैरान, बोले - क्या जिंदा हैं एप्पल फाउंडर!

VIDEO: भारत-बांग्‍लादेश जमीन समझौता : लोगों को मिला नया देश और नई पहचान

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com