एक अमेरिकी महिला द्वारा अपने उबर ड्राइवर पर चिल्ला-चिल्लाकर नस्ली गालियां देने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, और इंटरनेट की दुनिया इस पर गुस्साई हुई है. वॉशिंगटन डीसी में कैथेड्रल हाइट्स पर एक फुटपाथ पर इस महिला को एक अश्वेत शख्स, जो संभवतः महिला का उबर ड्राइवर है, के साथ चीख-चीखकर झगड़ते देखा जा सकता है, और इसी दौरान वह नस्ली टिप्पणी करती है.
फुटपाथ के बगल में मौजूद एक इमारत से एक अन्य महिला ने यह वीडियो शूट किया, जिसमें महिला तथा अश्वेत शख्स को झगड़ते देखा जा सकता है, जबकि पास ही खड़ी कार का दरवाज़ा खुला हुआ नज़र आ रहा है.
डिस्क्लेमर : इस वीडियो में अनुचित / असंसदीय भाषा का इस्तेमाल किया गया है...
TRIGGER WARNING: Seen in Cathedral Heights, DC this morning. Apparently this man was her Uber driver and is seen getting verbally and physically assaulted by this woman. She repeatedly hurls racist slurs towards him. pic.twitter.com/u0gJhUyvK5
— Washingtonian Problems (@WashProbs) November 23, 2022
वीडियो की रिकॉर्डिंग उस वक्त शुरू हुई, जब झगड़ा शुरू हुए ज़्यादा देर नहीं हुई थी. महिला उस अश्वेत शख्स को 'साइको' कहकर पुकारती सुनाई देती है, और उससे कहती है, "जाकर अपनी दवा खाओ..."
इसके बाद वह चिल्ला-चिल्लाकर बार-बार कहती है, "मैं तुम्हारी बॉस हूं... मैंने तुम्हें काम दिया है... मैं तुम्हारी बॉ़स हूं...", और फिर वह अश्वेत शख्स को नस्ली गाली देती है, और वहां से चल देती है.
इसके बाद वह शख्स प्रतिक्रिया में कुछ कहता है, तो महिला नस्ली टिप्पणी कई बार दोहराती है, और आखिर में उसे 'गुलाम' कहकर पुकारती है. वीडियो को रिकॉर्ड कर रही महिला को भी हांफते सुना जा सकता है, और वह नस्ली हमले पर टिप्पणी भी करती है.
माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइटच ट्विटर पर इस वीडियो को 28 लाख बार देखा जा चुका है, और अधिकतर व्यूअर इस महिला के खिलाफ पुलिस कार्रवाई की मांग करते देखे गए, और कुछ ने महिला की शिनाख्त करने की कोशिश की.
Behavior like this is never okay. We have a zero tolerance policy for discrimination. If you have more information about the Uber rider or driver please DM us so we can investigate this. https://t.co/sd7yH5AX3h
— Uber Support (@Uber_Support) November 23, 2022
उबर ने इस वीडियो क्लिप पर प्रतिक्रिया देते हुए एक ट्वीट में कहा कि वे मामले की जांच के लिए ड्राइवर की जानकारी तलाश कर रहे हैं. उबर ने लिखा, "इस तरह का व्यवहार कभी भी स्वीकार्य नहीं है... भेदभाव को लेकर हमारी 'ज़ीरो टॉलरेन्स' पालिसी है... अगर आपके पास उबर की यात्री या ड्राइवर के बारे में अधिक जानकारी हो, तो सीधे संदेश भेजें, ताकि हम इस घटना की जांच कर सकें..."
--- ये भी पढ़ें ---
* दुनिया की सबसे बड़ी iPhone फैक्टरी ने चीन में मज़दूरों के हंगामे के बाद मांगी माफी
* मस्जिद में नमाज़ पढ़ने आए लोगों पर अफगानिस्तान में सैनिक ने बरसाईं गोलियां, 5 मरे
* बिना सरनेम वाले यात्री अब नहीं करे सकेंगे इस देश की यात्रा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं