इंडोनेशिया (Indonesia) के एक चिड़ियाघर (Zoo) की एक वीडियो ऑनलाइन वायरल (Viral Video) हो रही है. इस वीडियो में दिखता है कि एक ऑरेंगुटान (orangutan ) एक विजिटर की टीशर्ट पकड़ कर उसे खींच लेता है. यह रिकॉर्डिंग कसांग कुलिम जू की है जिसने सोशल मीडिया पर चिड़ियाघर में जानवरों की हालत पर एक बहस छेड़ दी है. इस वीडियो में दिखता है कि एक व्यक्ति ऑरेंगुटान के पिंजरे के पास पहुंचता है. यह बंदर विजिटर की मौजूदगी को पसंद नहीं करता, उसे टीशर्ट से पकड़ कर अपने पास ताकत से खींच लेता है.
— san (@sundaykisseu) June 7, 2022
दूसरा विजिटर उसे छुड़वाने की कोशिश करता है लेकिन ओॉरेंगुटान उसे छोड़ने से इंकार कर देता है. ऑरेंगुटान बाद में विजिटर के पैर भी पकड़ लेता है, और छोड़ता नहीं है. यह वीडियो अब तक 13 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है. चिड़ियाघर को अपने इंस्टाग्राम पेज पर एक स्पष्टीकरण भी जारी करना पड़ा.
अनुवादित कैप्शन में लिखा है, " कसांगकुलिम चिड़ियाघर की ओर से स्पष्टीकरण उस वीडियो के बारे में जो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हुई. जो हुआ, वो दुर्भाग्यपूर्ण था. हम कसांगकुलिम चिड़ियाघर की तरफ से माफी मांगते हैं और उम्मीद करते हैं कि भविष्य में ऐसा फिर कभी नहीं होगा."
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं