ब्रिटेन (UK) के नए महाराज चार्ल्स तृतीय (King Charles III) की जेब में एक पेन लीक हो गया. नॉर्दन आयरलैंड में एक साइनिंग सेरेमनी के दौरान ब्रिटेन के किंग चार्ल्स पेन लीक होने के कारण गुस्सा हो गए.रॉयटर्स के अनुसार, हाल ही के दिनों में यह दूसरी बार है जब उन्होंने ऐसे आयोजनों के दौरान अपनी नाराज़गी ज़ाहिर की है. चार्ल्स अपनी मां महारानी एलिज़ाबेथ के निधन के शोक की अगुवाई करते हुए ब्रिटेन के कई हिस्सों की यात्रा कर रहे हैं. इसी सिलसिले में वो नॉर्दन आयरलैंड पहुंचे थे. वहां उनका भीड़ ने स्वागत किया और उनके स्वागत में भाषण पढ़े गए. इसके बाद उन्होंने क्षेत्र के लिए अपनी प्रतिबद्धता का भाषण पढ़ा.
इसके तुरंत बाद जब बेलफास्ट के हिल्सबॉरॉ महल में कैमरे के सामने वो विजिटर बुक पर वो हस्ताक्षर कर रहे थे तब चार्ल्स ने अपने हाथ में पेन लीक होने के कारण निराशा जाहिर की.
चार्ल्स ने कहा, " हे ईश्वर, मुझे ये कतई पसंद नहीं!" यह कहते हुए चार्ल्स खड़े हुए और अपनी पत्नि कैमिला को पेन थमाया.
जब चार्ल्स अपनी उंगलियां साफ कर रहे थे तब कैमिला ने कहा, "अरे, ये तो बह रहा है."
चार्ल्स ने बाहर जाते हुए कहा, " मैं इस गंदी चीज़ को बर्दाश्त नहीं कर सकता. हर बार ऐसा होता है."
चार्ल्स के राजा बनने से पहले उनके एक पूर्व साथी ने रॉयटर्स को बताया था कि चार्ल्स मजेदार हो सकते हैं लेकिन उन्हें जल्द गुस्सा आ जाता है और उन्हें सब चीज़ें ठीक चाहिएं.
शनिवार को लंदन में दस्तावेज़ों पर हस्ताक्षर करते हुए, चार्ल्स ने गुस्से से सहायकों को इशारा किया, जब एक पेन होल्डर उनके सामने आ रहा था.
मंगलवार को दस्तावेजों पर दस्तखत करते हुए उन्होंने गलत तारीख भी लिख दी, इसके बाद उन्होंने सहायक से पूछा जिसने उन्हें बताया कि 12 सितंबर थी, 13 सितंबर नहीं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं