
किसी के लिए टिकटॉक पर वायरल हो रहा प्रैंक करना इतना भारी पड़ गया कि इसके चक्कर में उसे अपनी जान से ही हाथ धोना पड़ गया. अमेरिका के वर्जीनिया में 18 साल का एक लड़का टिकटॉक स्टाइल का डोरबेल प्रैंक कर रहा था लेकिन घर के मालिक ने उसे चोर समझकर उसे गोली मार दी और लड़के की जान चली गई. घटना की टाइमिंग को भी देखिए, सुबह करीब 3 बजे मृतक और उसके दोस्त "डिंग डोंग डिच" नाम के एक वायरल प्रैंक को रिकॉर्ड कर रहे थे और उसी समय यह घटना हुई.
द न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, माइकल बोसवर्थ (मृतक) अपने दो दोस्तों के साथ प्रैंक को अंजाम देने पहुंचा था. उसने तड़के सुबह टायलर चेज बटलर के घर के डोरबेल को बजाया. स्पॉटसिल्वेनिया काउंटी शेरिफ ऑफिस ने बताया कि 27 साल के बटलर ने जांच अधिकारियों को बताया कि उनका लगे कि तीनों लड़के उसके घर में घुसने की कोशिश कर रहे थे.
घायल लड़के ने अधिकारियों को बताया कि वे छिपने के लिए जगह ढूंढने की कोशिश कर रहे थे तभी उन्होंने अचानक गोलियों की आवाज सुनी. तीसरे लड़के ने कहा कि वे बस "डिंग डोंग डिच" नाम का एक गेम खेल रहे थे, जिसमें बच्चे किसी के दरवाजे की घंटी बजाते हैं या दरवाजा खटखटाते हैं और फिर व्यक्ति के जवाब देने से पहले ही भाग जाते हैं.
माइकल बोसवर्थ मैसापोनाक्स हाई स्कूल का एक सीनियर स्टूडेंट था, वो लैक्रोस और फुटबॉल खेलता था. वो घटना के कुछ घंटे बाद ही प्रॉम में जाने वाला था. मृतक के सौतेले पिता ने एनबीसी को बताया कि बोसवर्थ स्कूल की कुश्ती टीम में भी था.
शेरिफ ऑफिस के अनुसार, आरोपी बटलर को गिरफ्तार कर लिया गया है. अभी वर्तमान में वह बिना किसी बॉन्ड के जेल में हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं