नाइजीरिया के पश्चिमोत्तर राज्य बोर्नो में विद्रोहियों द्वारा किए गए एक हमले में कम से कम 90 लोगों की मौत हो गई है। यह जानकारी रविवार को सुरक्षा सूत्रों ने दी। बोर्नो राज्य बोको हरम विद्रोहियों का गढ़ माना जाता है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने पुलिस आयुक्त लवन टैंको के हवाले से बताया कि सेना की वर्दी पहने बंदूकधारियों के एक समूह ने शनिवार रात राज्य के दक्षिण में स्थित इज्ग गांव पर हमला बोल दिया।
टैंको के मुताबिक, हमलावरों ने छतों पर घर में बने बम फेंके और ग्रामीणों पर अंधाधुंध गोलियां चलाईं।
उन्होंने बताया कि सुरक्षा एजेंसी अभी हताहतों के आंकड़े जुटा रही है।
लेकिन अन्य सुरक्षा सूत्रों का कहना है कि गांव में लगभग 90 शव पाए गए।
हमलावरों ने घरों और अन्य इमारतों पर देसी बम(आईईडी) फेंके, जब लोग घरों में सो रहे थे।
बोर्नो, नाइजीरिया के आपातकाल शासन के अंतर्गत आने वाले तीन राज्यों में से एक है। यह बोको हरम का मुख्यालय है। पिछले साढ़े चार सालों में बोको हरम के विद्रोहियों ने हजारों स्थानीय और विदेशी नागरिकों की जानें ली हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं