अमेरिकी सेना (US military) ने हाल ही में एक वीडियो (Video) जारी किया है. इसमें उस पल को दिखाया गया है जब पिछले साल एक फाइटर जेट (Fighter Jet) पक्षियों के टकराने के कारण क्रैश (Crash) हो गया था. यह लड़ाकू विमान लेक वर्थ के पास लैंडिंग करते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. यह घटना पिछले साल सितंबर में हुई थी. लेकिन इसके वीडियो को अब जारी किया गया है. T-45C Goshawk विमान एक प्रशिक्षण करा रहा था जब एक 4.5 पाउंड वजनी एक पक्षी इस एक इंजन वाले जेट के इंजन में घुस गया. फॉक्स न्यूज़ की रिपोर्ट के अनुसार, यह विमान फोर्ट वर्थ के ज्वाइंट रिज़र्व नौसेना बेस के रनवे पर उतरने की कोशिश कर रहा था.
Lake Worth, Texas: New video released by the military shows the moment a bird flew into a military jet last year, which caused it to crash into a Lake Worth neighborhood and cause major damage to a home.
— PXP Security & Inves (@PXPSecurityInve) September 19, 2022
The crash happened back on September 19, 2021 pic.twitter.com/4zIt0rTFYE
यह जेट 19 सितंबर 2021 को क्रैश के कुछ सेकेंड बाद ही आग की लपटों में बदल गया. फॉक्स न्यूज़ की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिकी नौसेना की रिपोर्ट के अनुसार इस दुर्घटना में तीन घर भी तबाह हो गए थे. तीन लोग इस दुर्घटना में घायल हो गए थे. एक नई फुटेज दिखाती है कि पक्षी उड़ते हुए जेट में घुस जाते हैं. वीडियो में पायलट की आवाज भी कैद है जिसे यह कहते हुए सुना जा सकता है कि कुछ आपात हालात है.
Lake Worth, Texas: New video released by the military shows the moment a bird flew into a military jet last year, which caused it to crash into a Lake Worth neighborhood and cause major damage to a home.
— PXP Security & Inves (@PXPSecurityInve) September 19, 2022
The crash happened back on September 19, 2021 pic.twitter.com/4zIt0rTFYE
पायलट पहले कहता है कि वो रनवे तक पहुंचने की कोशिश करेगा लेकिन फिर कहता है कि वो रनवे तक नहीं पहुंच पाएंगे. कॉकपिट के वीडियो में एक अलार्म की आवाज भी सुनी जा सकती है.
फॉक्स न्यूज़ ने आगे बताया कि इस विमान में दो लोग सवार थे- एक प्रशिक्षक और एक छात्र और दोनों क्रैश से पहले बाहर निकल गए थे.
स्काई न्यूज़ ने कहा कि जेट के आसमान से गिरने के कारण करीब 41 मिलियन पाउंड का नुकसान हुआ था.
इस विमान दुर्घटना के कुछ दिनों बाद ही एक जांच शुरू हो गई थई लेकिन साल भर बाद भी यह साफ नहीं है कि विमान किस वजह से नीचे गिरा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं