विज्ञापन
Story ProgressBack

VIDEO: इजरायली विमानों ने सैकड़ों ईरानी Drones और मिसाइलों को रोक दिया, देखें - कैसे?

ईरान ने शनिवार को इजरायल की ओर 300 से अधिक ड्रोन और मिसाइलें दागीं, जिनमें से अधिकांश को इजरायली सेना ने रोककर नाकाम कर दिया.

VIDEO: इजरायली विमानों ने सैकड़ों ईरानी Drones और मिसाइलों को रोक दिया, देखें - कैसे?
इजरायल के पास एक महत्वपूर्ण आयरन डोम एयर डिफेंस सिस्टम है.
नई दिल्ली:

Israel-Iran war : इजरायल (Israel) ने आज एक वीडियो शेयर किया जिसमें दिख रहा है कि कैसे उसने इजरायली क्षेत्र पर ईरान (Iran) के हमले के दौरान दागी गईं सैकड़ों मिसाइलों (Missiles) और ड्रोनों को रोक दिया. ईरान ने शनिवार की रात में इजरायल पर हमला किया. यह हमला एक अप्रैल को सीरिया के दमिश्क में ईरान के दूतावास परिसर पर किए गए संदिग्ध इजरायली हवाई हमले के जवाब में किया गया. दमिश्क के हमले में इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड्स कॉर्प्स के अधिकारी मारे गए थे.

इजरायली सेना ने कहा कि ईरान ने इजरायल की ओर 300 से अधिक ड्रोन और मिसाइलें दागीं. उनमें से 99 प्रतिशत को इजरायली क्षेत्र में पहुंचने से पहले ही रोक लिया गया. सेना ने कहा कि, अमेरिका, जॉर्डन, ब्रिटेन और अन्य सहयोगी देशों की मदद से ड्रोन और मिसाइलें रोकी गईं.

इजरायल डिफेंस फोर्स ने एक्स पर पोस्ट किए गए वीडियो में कैप्शन दिया-  "99% इंटरसेप्शन रेट इस तरह दिखती है. इजरायली हवाई क्षेत्र की रक्षा करने वाली हवाई रक्षा प्रणाली के ऑपरेशनल फुटेज."

इजरायली सेना ने कहा कि ईरान की ओर से इजरायल पर करीब 170 ड्रोन, 30 क्रूज मिसाइलें और 120 बैलिस्टिक मिसाइलें दागी गईं.

इजरायल का महत्वपूर्ण आयरन डोम एयर डिफेंस सिस्टम 

इजरायल के पास एक महत्वपूर्ण आयरन डोम एयर डिफेंस सिस्टम है. यह सिस्टम 2011 से सक्रिय है. यह इजरायल की ओर आने वाले रॉकेटों को रोक देता है.

इजरायल और हमास के बीच चल रहे युद्ध में गाजा और लेबनान से बार-बार दागे जाने वाले रॉकेटों से इजरायली शहरों को बचाने के लिए आयरन डोम पर बहुत अधिक भरोसा किया गया है.

यह इजरायल के मल्टी-टीयर मिसाइल डिफेंस सिस्टम का एक हिस्सा है और इसे 70 किलोमीटर तक की दूरी पर शॉर्ट रेंज रॉकेटों को रोकने के लिए डिजाइन किया गया है.

इजरायल के पास बैलिस्टिक मिसाइलों का मुकाबला करने के लिए एरो और मध्यम दूरी के रॉकेट या मिसाइल हमलों के लिए डेविड स्लिंग जैसे अन्य मिसाइल डिफेंस सिस्टम भी हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
हर एथलीट देश का गौरव... : पीएम मोदी ने पेरिस ओलंपिक में हिस्सा ले रहे भारतीय दल को दी शुभकामनाएं
VIDEO: इजरायली विमानों ने सैकड़ों ईरानी Drones और मिसाइलों को रोक दिया, देखें - कैसे?
ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने संभाली सत्ता, जानें अपनी कैबिनेट में किसे कौन सा विभाग सौंपा
Next Article
ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने संभाली सत्ता, जानें अपनी कैबिनेट में किसे कौन सा विभाग सौंपा
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;