VIDEO : लैंडिंग गियर टूटने के बाद अमेरिकी हवाई अड्डे पर हवाई जहाज में लगी आग

इंडिपेंडेंट के अनुसार, विमान शाम करीब साढ़े पांच बजे (स्थानीय समयानुसार) सैंटो डोमिंगो से आ रहा था. विमान रनवे से हटने के बाद  क्रेन टॉवर और एक छोटी-सी इमारत सहित कई वस्तुओं से टकरा गया. 

VIDEO : लैंडिंग गियर टूटने के बाद अमेरिकी हवाई अड्डे पर हवाई जहाज में लगी आग

मियामी एयरपोर्ट पर विमान पर लगी आग, यात्री सुरक्षित

मियामी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर 126 लोगों को लेकर जा रहे एक विमान में उस समय आग लग गई जब उसका लैंडिंग गियर रनवे पर टूट गया. सीबीएस न्यूज के मुताबिक, डोमिनिकन रिपब्लिक के सैंटो डोमिंगो से मंगलवार शाम रेड एयर फ्लाइट से तीन लोग घायल हो गए. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है. अग्निशामकों ने आग बुझाने के लिए हवाई जहाज पर वाइट कैमिकल फोम डाला. कई वीडियोज में घबराए हुए यात्रियों को आग से भागते हुए दिखाया गया है, हालांकि दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पा लिया.

इंडिपेंडेंट के अनुसार, विमान शाम करीब साढ़े पांच बजे (स्थानीय समयानुसार) सैंटो डोमिंगो से आ रहा था. विमान रनवे से हटने के बाद  क्रेन टॉवर और एक छोटी-सी इमारत सहित कई वस्तुओं से टकरा गया. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड (एनटीएसबी) ने कहा कि हवाई जहाज मैकडॉनेल डगलस एमडी -82 था और यह जांचकर्ताओं की एक टीम को घटना स्थल पर भेजेगा. मियामी-डेड फायर रेस्क्यू ने कहा, "अग्निशमन कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया है और वे ईंधन के रिसाव को कम कर रहे हैं." घटना के बाद कुछ उड़ानों में देरी हुई.