विज्ञापन
This Article is From May 11, 2015

विक्टोरिया बेकहम ने 'खौफनाक होटल मेहमान' होने के आरोपों को बताया गलत

विक्टोरिया बेकहम ने 'खौफनाक होटल मेहमान' होने के आरोपों को बताया गलत
अभिनेत्री विक्टोरिया बेकहम की फाइल फोटो
लॉस एंजिल्स:
सिंगर से फैशन डिजाइनर बनी विक्टोरिया बेकहम खुद को बुरा होटल मेहमान बताए जाने की एक झूठी रिपोर्ट को लेकर अपने वकीलों से संपर्क कर रही हैं। इसके बाद उनके प्रतिनिधि ने इन आरोपों को पूरी तरह नकारते हुए इसे 'पूरी तरह झूठ' कहा।

ई-ऑनलाइन की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि 41 वर्षीय यह अभिनेत्री उस समय सुखिर्यों में आ गई, जब उन पर यह आरोप लगाए गए कि जितनी बार वे होटल से बाहर गईं, उतनी बार उन्होंने कमरे को साफ करने और उसकी सर्विस के लिए कहा।

विक्टोरिया के प्रचारक ने आलेख में लगाए गए आरोपों से इनकार करते हुए कहा कि विक्टोरिया कानूनी विकल्पों पर विचार कर रही हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
विक्टोरिया बेकहम, विक्टोरिया बेकहम का होटल विवाद, Victoria Beckham, Victoria Beckham Hotel Dispute, Allegation On Victoria Beckham, Hotel Guest Allegations, विक्टोरिया बेकहम पर आरोप
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com